सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump as Ukrainian delegations meet US officials said Want to stop people getting killed news in hindi

US: 'संघर्ष रोकने का सुनहरा मौका, खून-खराबा रोकना जरूरी', यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बीच बोले ट्रंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 07:48 AM IST
सार

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फ्लोरिडा में चल रही अहम वार्ताओं पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संघर्ष खत्म करने की अच्छी संभावना बन रही है। एयर फोर्स वन में उन्होंने बताया कि हालिया बातचीत सकारात्मक है और खून-खराबा रोकना अब बेहद जरूरी हो गया है। ट्रंप ने यूक्रेन में भ्रष्टाचार की चुनौती का जिक्र करते हुए भी समाधान की उम्मीद जताई।

विज्ञापन
Donald Trump as Ukrainian delegations meet US officials said Want to stop people getting killed news in hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष में स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। इसी बीच फ्लोरिडा में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से जारी शांति वार्ताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा संकेत दिया है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने की अच्छी संभावना बन रही है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि हालिया बातचीत सकारात्मक रही। ऐसे में इस युद्ध को खत्म करने के लिए यह एक अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि अब खून-खराबा रोकना बहुत जरूरी हो गया है।

Trending Videos


टंप ने कहा कि बातचीत अच्छी चल रही है। हम चाहते हैं कि और लोग न मारे जाएं। यह मामला सीधे हमारे देश से जुड़ा नहीं, लेकिन अगर हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं तो यह अच्छा होगा। उन्होंने दावा किया कि पिछले महीने युद्ध में 27,000 लोग मारे गए, और यह कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूक्रेन में भ्रष्टाचार की समस्या भी है, लेकिन फिर भी समझौते की संभावना मजबूत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: ट्रंप लंबे समय के लिए खत्म कर सकते हैं शरण देने की प्रणाली, अमेरिका में सख्त आव्रजन नीति लाने का भी इशारा

अमेरिका-यूक्रेन वार्ता
बता दें कि यूक्रेन की तरफ से यह बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव रुसतेम उमेरोव की अगुवाई में हो रही है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। यह बैठक उस समय हुई जब ज़ेलेंस्की के एक करीबी सहयोगी ने अपने घर पर छापे के बाद इस्तीफा दे दिया।

क्या बोले जेलेंस्की?
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका उपयोगी तरीके से आगे बढ़ रहा है आने वाले दिनों में युद्ध को सम्मानजनक तरीके से खत्म करने के कदम तय किए जा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में तेजे और ठोस बातचीत करेगा।

वेनेजुएला को लेकर भी बोले ट्रंप
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को बंद करने की उनकी चेतावनी का मतलब क्या सैन्य कार्रवाई है? तो इस पर ट्रंप ने कहा कि इसे ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं है। वेनेजुएला हमारे लिए दोस्ताना देश नहीं है। उन्होंने लाखों लोगों को यहां भेजा है, जिससे अपराध और मादक पदार्थों की समस्याएं बढ़ी हैं। ट्रंप ने पुष्टि की कि उनकी निकोला मादुरो से फोन पर बातचीत हुई, लेकिन वे विवरण देने से बचते रहे।

ये भी पढ़ें:- US: वॉशिंगटन में हमले का शिकार नेशनल गार्ड्स के जवानों का सम्मान करेंगे ट्रंप, परिजनों को व्हाइट हाउस बुलाया

रक्षा मंत्री पर पूछे गए सवाल

इसके साथ ही जब उनसे रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के कथित आदेश कैरिबियन में एक हमले के बाद किसी को न छोड़ने वाले बयान पर सवाल पूछा गया। तब ट्रंप ने कहा कि वे इस बात पर विश्वास नहीं करते कि हेग्सेथ ने ऐसा कहा होगा।\

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed