सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Day 36 of US shutdown new restrictions on aviation sector flight capacity reduced by 10 percent

शटडाउन का 36वां दिन: विमानन क्षेत्र पर नए प्रतिबंध, 40 जगहों पर उड़ान क्षमता में 10% कटौती, क्या होगा असर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Thu, 06 Nov 2025 06:58 AM IST
सार

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) को हवाई यातायात नियंत्रकों के बीच स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जो 1 अक्तूबर से शटडाउन शुरू होने के बाद से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। वहीं कुछ ने काम बंद कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में उड़ानों में देरी हो रही है।

विज्ञापन
Day 36 of US shutdown new restrictions on aviation sector flight capacity reduced by 10 percent
अमेरिका में शटडाउन का 36वां दिन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में जारी शटडाउन 36वें दिन में प्रवेश कर चुका है। देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिसका सीधा असर विमानन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है।  इस बीच परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार (05 नवंबर) को नए उड़ान प्रतिबंधों की घोषणा की है। जिसमें 40 स्थानों पर उड़ान क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी शामिल है, जिसका असर देश भर में लगभग 4,000 उड़ानों पर पड़ेगा।
Trending Videos


नए उड़ान प्रतिबंधों का एलान
अमेरिकी हवाई क्षेत्र के संभावित बंद होने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार को नए उड़ान प्रतिबंधों का एलान किया है। फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) में कर्मचारियों की भारी कमी के बीच सरकारी शटडाउन रिकॉर्ड 36 दिनों तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फॉक्स बिजनेस के हवाले से डफी ने कहा, "हालांकि, इनमें से एक यह है कि हमारे 40 स्थानों पर क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी होगी।" प्रभावित हवाई अड्डों की पूरी सूची गुरुवार को जारी की जाएगी।

बिना वेतन के काम कर रहे हजारों कर्मचारी
दरअसल, 1 अक्तूबर से शुरू हुआ शटडाउन बुधवार (स्थानीय समय) को अपने 36वें दिन में प्रवेश कर गया, जिससे यह अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया। फॉक्स बिजनेस ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि इसने कई संघीय एजेंसियों को आंशिक रूप से बंद कर दिया है, जिससे लगभग 13,000 हवाई यातायात नियंत्रक और 50,000 परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) अधिकारी एक महीने से ज्यादा समय से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

इससे पहले सीबीएस न्यूज़ के अनुसार मंगलवार को डफी ने चेतावनी दी थी कि अगर संकट जारी रहा, तो परिवहन विभाग (डीओटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से बंद कर सकता है। उन्होंने कहा, "जब हमें लगेगा कि यह सुरक्षित नहीं है, तो हम हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर देंगे।" उन्होंने आगे कहा कि विमानन प्रणाली पहले से ही अपनी सीमा तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा ठप, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम छोड़ रहे; उड़ानों में हो रही देरी

कुछ हवाई क्षेत्रों को करना पड़ सकता है बंद

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कर्मचारियों की निरंतर कमी के कारण "बड़े पैमाने पर उड़ानों में देरी, बड़े पैमाने पर रद्दीकरण, और संभवतः कुछ हवाई क्षेत्रों को बंद करना पड़ सकता है क्योंकि हमारे पास इसे सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के लिए नियंत्रक नहीं हैं।"

इधर, फ्लाइट अवेयर के अनुसार पिछले सप्ताहांत अमेरिका के भीतर, अमेरिका में आने वाली या अमेरिका से जाने वाली 10,000 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुईं। वहीं सोमवार को 4,700 और उड़ानें विलंबित हुईं। डफी ने बताया कि अब सभी उड़ानों में देरी का 46 प्रतिशत हिस्सा स्टाफ की कमी के कारण है, जबकि सामान्यत यह 5 प्रतिशत होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed