सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Indian-Americans hail new era in US politics as they celebrate Mamdani victory

US: 'ममदानी की जीत नए युग की शुरुआत', भारतवंशी बोले- दक्षिण एशियाई अमेरिकी लोग इस देश का राजनीतिक भविष्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 06 Nov 2025 12:06 PM IST
सार

भारतवंशियों के एक सामुदायिक संगठन 'इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड' ने मंगलवार के विभिन्न चुनाव नतीजों पर कहा कि 'इन चुनाव नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि चाहे वह सिटी काउंसिल हो, मेयर हो, या राष्ट्रीय पद हो, दक्षिण एशियाई अमेरिकी इस देश के राजनीतिक भविष्य का हिस्सा हैं।'
 

विज्ञापन
US Indian-Americans hail new era in US politics as they celebrate Mamdani victory
जोहरान ममदानी - फोटो : एक्स/जोहरान ममदानी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत से भारतीय मूल के लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत का स्वागत किया और उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया। है कि यह इस बात का संकेत है कि अब अमेरिका में अप्रवासियों की कहानियां ही सोच को आकार दे रही हैं।
Trending Videos


ममदानी की जीत नए युग की शुरुआत
न्यूयॉर्क स्थित एजुकेशनल और कल्चरल ऑर्गनाइजेशन 'द कल्चर ट्री' की फाउंडर और सीईओ अनु सहगल का कहना है कि, 'कल रात ऐसा लगा जैसे जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के साथ, एक नए युग की शुरुआत हुई है। हम न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर का स्वागत कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि यह शहर पहचान, अपनेपन और शक्ति को कैसे समझता है। एक बदलाव आ रहा है।' उन्होंने कहा कि ममदानी द्वारा जीत के बाद दिए गए भाषण में अप्रवासियों के प्रति एक विश्वास झलकता है कि न्यूयॉर्क उन लोगों ने बनाया है जो यहां आते हैं, मेहनत करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


'दक्षिण एशियाई लोगों की कहानियां अब सिर्फ नैरेटिव का हिस्सा नहीं बल्कि इसे आकार दे रहीं'
अनु सहगल ने कहा कि 'यह बात पक्की है कि दक्षिण एशियाई और अप्रवासियों की कहानियां अब सिर्फ नैरेटिव का हिस्सा नहीं हैं, वे इसे आकार दे रही हैं।' दक्षिण एशियाई समुदाय के नेता और नासाउ काउंटी के पूर्व डिप्टी कंट्रोलर दिलीप चौहान ने ममदानी को बधाई दी और कहा कि उन्हें एक साथी दक्षिण एशियाई अमेरिकी को सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पित देखकर खुशी हुई। चौहान ने कहा, 'वह एक बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाते हैं और हर अप्रवासी के लिए एक रोल मॉडल हैं। उन्हें हमारे समुदाय की सेवा करने और उन्हें आगे बढ़ाने में सफलता मिले, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।'

भारतीय सामुदायिक संगठन समर्थित 19 उम्मीदवार जीते
भारतवंशियों के एक सामुदायिक संगठन 'इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड' ने मंगलवार के विभिन्न चुनाव नतीजों पर कहा कि 'इन चुनाव नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि चाहे वह सिटी काउंसिल हो, मेयर हो, या राष्ट्रीय पद हो, दक्षिण एशियाई अमेरिकी इस देश के राजनीतिक भविष्य का हिस्सा हैं।'

ये भी पढ़ें- नए न्यूयॉर्क का खाका: मेयर ममदानी ने चुनी दिग्गजों की ट्रांजिशन टीम; बदलाव के एजेंडे के साथ सिटी हॉल मिशन शुरू

अमेरिका में विभिन्न राज्यों में हुए गवर्नर और सीनेट के चुनाव नतीजों पर संगठन ने कहा कि पूरे अमेरिका में उसके 19 समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। जिसमें वर्जीनिया की पहली दक्षिण एशियाई महिला नवनिर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर गजाला हाशमी और न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई मेयर जोहरान ममदानी शामिल हैं। अन्य खास जीतों में सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरेवाल का दोबारा चुना जाना और जो खान का बक्स काउंटी, पेन्सिलवेनिया के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना जाना शामिल है। इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed