{"_id":"6823035aaaaa145ec608b0d4","slug":"detained-philippines-ex-president-duterte-poised-to-win-mayoral-race-in-his-home-city-news-in-hindi-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Philippine Election: जेल में रहते चुनाव जीते पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते, अपने गृह नगर में मेयर का पद किया हासिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Philippine Election: जेल में रहते चुनाव जीते पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते, अपने गृह नगर में मेयर का पद किया हासिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मनीला
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 13 May 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते अपने गृह नगर में मेयर पद का चुनाव जीत गए हैं, वे फिलहाल आईसीसी की हिरासत में हैं, लेकिन उनकी और उनके परिवार की राजनीतिक पकड़ अभी भी मजबूत दिख रही है। ये नतीजे आने वाले हफ्तों में होने वाली उनकी बेटी सारा दुतेर्ते की महाभियोग सुनवाई और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय कर सकते हैं।

रोड्रिगो दुतेर्ते, फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति
- फोटो : ANI

विस्तार
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते जो इस समय इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) की हिरासत में हैं, ने अपने गृहनगर दावाओ सिटी में मेयर पद काचुनाव भारी अंतर से जीत लिया है। मंगलवार को आए शुरुआती नतीजों के अनुसार, उन्हें उनके प्रतिद्वंद्वी से करीब आठ गुना ज्यादा वोट मिले हैं। यह चुनाव सोमवार को हुए मध्यावधि चुनावों का हिस्सा था और अभी आधिकारिक परिणाम एक हफ्ते के भीतर घोषित होंगे। लेकिन स्वतंत्र चुनाव निगरानी संस्था जिम्मेदार मतदान के लिए पैरिश पास्टोरल काउंसिल की आंशिक और अनौपचारिक मतगणना के मुताबिक दुतेर्ते को पांच लाख से ज्यादा वोट मिले हैं।
दुतेर्ते परिवार की जबरदस्त वापसी
वहीं दुतेर्ते परिवार के कम से कम पांच समर्थित उम्मीदवार भी सीनेट की 12 सीटों के लिए हो रही दौड़ में आगे चल रहे हैं। चुनाव से पहले हुए सर्वे में अनुमान था कि इनमें से सिर्फ दो उम्मीदवार जीत पाएंगे, लेकिन परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बता दें कि, दुतेर्ते की बेटी सारा दुतेर्ते, जो वर्तमान में देश की उप-राष्ट्रपति हैं, के लिए ये नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं। जुलाई में उन्हें सीनेट में महाभियोग का सामना करना है, जिसमें उन पर सरकारी धन के दुरुपयोग और राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं। अगर सारा दोषी साबित होती हैं, तो उन्हें उप-राष्ट्रपति पद से हटा दिया जाएगा और वे भविष्य में कोई भी सार्वजनिक पद नहीं ले सकेंगी। उन्हें बरी होने के लिए सीनेट के 24 में से कम से कम नौ सांसदों का समर्थन चाहिए।
यह भी पढ़ें - PM Modi Adampur Visit: आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे मोदी, पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को कैसे किया नेस्तनाबूद?
पूरा दुतेर्ते परिवार चुनावी दौड़ में आगे
दुतेर्ते के सबसे छोटे बेटे सेबास्टियन, जो फिलहाल डावाओ के मेयर हैं, वाइस मेयर पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। बड़े बेटे पाओलो, जो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में फिर से चुने जाने की कोशिश कर रहे हैं, भी बढ़त में हैं। दो पोते, जो स्थानीय चुनाव लड़ रहे हैं, वे भी आगे चल रहे हैं। दुतेर्ते की सबसे छोटी बेटी वेरोनिका ने फेसबुक पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा: डावाओ में दुतेर्ते की एकतरफा जीत!
मानवता के खिलाफ अपराध मामले में हिरासत में दुतेर्ते
पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते पर अवैध ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मानवता के खिलाफ अपराध और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान फिलीपींस में हजारों लोगों की मौत जैसे गंभीर आरोप हैं। इसी वजह ही उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी ट्रायल शुरू नहीं हो सका है। बता दें कि, दावाओ शहर को दुतेर्ते परिवार का गढ़ माना जाता है और राष्ट्रपति बनने से पहले भी दुतेर्ते दावाओ शहर के मेयर के पद पर आसीन थे। फिलीपींस में कानून है कि हिरासत में रहते हुए और गंभीर आरोपों का सामना कर रहा शख्स भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अगर वो दोषी पाए जाएगा तो उसे वो पद छोड़ना पड़ेगा और साथ ही भविष्य में चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
जेल में रहते हुए भी बन सकते हैं मेयर
दुतेर्ते को मार्च से आईसीसी के हिरासत में रखा गया है, जहां वे मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं। उनके ऊपर राष्ट्रपति रहते हुए (2016-2022) ड्रग माफिया के खिलाफ किए गए कठोर अभियान में हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। हालांकि, फिलीपींस के कानून के अनुसार जब तक किसी उम्मीदवार को अदालत द्वारा दोषी ठहराकर सभी अपील के विकल्प खत्म नहीं हो जाते, तब तक वह चुनाव लड़ सकता है — चाहे वह जेल में ही क्यों न हो।
यह भी पढ़ें - Tariffs: अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकता है भारत, स्टील शुल्क के खिलाफ कार्रवाई पर कर रहा विचार
वहीं सारा दुतेर्ते ने सोमवार को वोट डालने के बाद कहा कि वह अपने पिता के वकीलों से चर्चा कर रही हैं कि कैसे दुतेर्ते जेल में रहते हुए भी मेयर पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दुतेर्ते शपथ नहीं ले पाए, तो सेबास्टियन वाइस मेयर होने के नाते कार्यवाहक मेयर का काम संभाल सकते हैं।
दुतेर्ते बनाम मार्कोस: राजनीतिक लड़ाई तेज
दुतेर्ते की गिरफ्तारी और हेग में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होने के पीछे मार्कोस और दुतेर्ते परिवार के बीच राजनीतिक मतभेद को माना जा रहा है। पहले दोनों परिवार मिलकर सत्ता में आए थे, लेकिन अब 2028 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टकराव सामने आया है। दुतेर्ते समर्थकों ने मार्कोस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने दुतेर्ते को एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को सौंपा जिसकी अधिकार-क्षमता पर सवाल उठाए जाते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
दुतेर्ते परिवार की जबरदस्त वापसी
वहीं दुतेर्ते परिवार के कम से कम पांच समर्थित उम्मीदवार भी सीनेट की 12 सीटों के लिए हो रही दौड़ में आगे चल रहे हैं। चुनाव से पहले हुए सर्वे में अनुमान था कि इनमें से सिर्फ दो उम्मीदवार जीत पाएंगे, लेकिन परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बता दें कि, दुतेर्ते की बेटी सारा दुतेर्ते, जो वर्तमान में देश की उप-राष्ट्रपति हैं, के लिए ये नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं। जुलाई में उन्हें सीनेट में महाभियोग का सामना करना है, जिसमें उन पर सरकारी धन के दुरुपयोग और राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं। अगर सारा दोषी साबित होती हैं, तो उन्हें उप-राष्ट्रपति पद से हटा दिया जाएगा और वे भविष्य में कोई भी सार्वजनिक पद नहीं ले सकेंगी। उन्हें बरी होने के लिए सीनेट के 24 में से कम से कम नौ सांसदों का समर्थन चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - PM Modi Adampur Visit: आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे मोदी, पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को कैसे किया नेस्तनाबूद?
पूरा दुतेर्ते परिवार चुनावी दौड़ में आगे
दुतेर्ते के सबसे छोटे बेटे सेबास्टियन, जो फिलहाल डावाओ के मेयर हैं, वाइस मेयर पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। बड़े बेटे पाओलो, जो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में फिर से चुने जाने की कोशिश कर रहे हैं, भी बढ़त में हैं। दो पोते, जो स्थानीय चुनाव लड़ रहे हैं, वे भी आगे चल रहे हैं। दुतेर्ते की सबसे छोटी बेटी वेरोनिका ने फेसबुक पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा: डावाओ में दुतेर्ते की एकतरफा जीत!
मानवता के खिलाफ अपराध मामले में हिरासत में दुतेर्ते
पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते पर अवैध ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मानवता के खिलाफ अपराध और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान फिलीपींस में हजारों लोगों की मौत जैसे गंभीर आरोप हैं। इसी वजह ही उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी ट्रायल शुरू नहीं हो सका है। बता दें कि, दावाओ शहर को दुतेर्ते परिवार का गढ़ माना जाता है और राष्ट्रपति बनने से पहले भी दुतेर्ते दावाओ शहर के मेयर के पद पर आसीन थे। फिलीपींस में कानून है कि हिरासत में रहते हुए और गंभीर आरोपों का सामना कर रहा शख्स भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अगर वो दोषी पाए जाएगा तो उसे वो पद छोड़ना पड़ेगा और साथ ही भविष्य में चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
जेल में रहते हुए भी बन सकते हैं मेयर
दुतेर्ते को मार्च से आईसीसी के हिरासत में रखा गया है, जहां वे मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं। उनके ऊपर राष्ट्रपति रहते हुए (2016-2022) ड्रग माफिया के खिलाफ किए गए कठोर अभियान में हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। हालांकि, फिलीपींस के कानून के अनुसार जब तक किसी उम्मीदवार को अदालत द्वारा दोषी ठहराकर सभी अपील के विकल्प खत्म नहीं हो जाते, तब तक वह चुनाव लड़ सकता है — चाहे वह जेल में ही क्यों न हो।
यह भी पढ़ें - Tariffs: अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकता है भारत, स्टील शुल्क के खिलाफ कार्रवाई पर कर रहा विचार
वहीं सारा दुतेर्ते ने सोमवार को वोट डालने के बाद कहा कि वह अपने पिता के वकीलों से चर्चा कर रही हैं कि कैसे दुतेर्ते जेल में रहते हुए भी मेयर पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दुतेर्ते शपथ नहीं ले पाए, तो सेबास्टियन वाइस मेयर होने के नाते कार्यवाहक मेयर का काम संभाल सकते हैं।
दुतेर्ते बनाम मार्कोस: राजनीतिक लड़ाई तेज
दुतेर्ते की गिरफ्तारी और हेग में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होने के पीछे मार्कोस और दुतेर्ते परिवार के बीच राजनीतिक मतभेद को माना जा रहा है। पहले दोनों परिवार मिलकर सत्ता में आए थे, लेकिन अब 2028 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टकराव सामने आया है। दुतेर्ते समर्थकों ने मार्कोस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने दुतेर्ते को एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को सौंपा जिसकी अधिकार-क्षमता पर सवाल उठाए जाते हैं।