{"_id":"69012ead018bb18e080ad47d","slug":"donald-trump-claims-he-stopped-india-pakistan-war-says-seven-brand-new-beautiful-planes-were-shot-down-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump: 'भारत-पाकिस्तान युद्ध मैंने रोका, सात विमान गिराए गए थे'; ट्रंप ने फिर संघर्ष रुकवाने का राग अलापा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
    Trump: 'भारत-पाकिस्तान युद्ध मैंने रोका, सात विमान गिराए गए थे'; ट्रंप ने फिर संघर्ष रुकवाने का राग अलापा
 
            	    वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो             
                              Published by: शिवम गर्ग       
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 02:36 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका था। ट्रंप ने दावा किया कि सात नए ‘खूबसूरत’ विमान गिराए गए थे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        डोनाल्ड ट्रंप
                                    - फोटो : पीटीआई 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का राग अलापा है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुई झड़प में “सात नए खूबसूरत विमान” गिराए गए थे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार के जरिए दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म कराया था।
 
'हमने व्यापार का इस्तेमाल कर कई युद्ध रोके'
ट्रंप ने जापान की राजधानी टोक्यो में बिजनेस लीडर्स के साथ डिनर के दौरान कहा मैंने कई युद्ध सिर्फ व्यापार और टैरिफ की वजह से रोके। भारत और पाकिस्तान लड़ाई की तैयारी में थे। सात खूबसूरत विमान गिराए गए थे। ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो अमेरिका आपसे व्यापार नहीं करेगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसीम मुनीर से कहा था कि अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा। ट्रंप ने कहा मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। इसके 24 घंटे के भीतर सब शांत हो गया, ये वाकई चौंकाने वाला था।
ये भी पढ़ें- US: 'भारत जल्द बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद, पीएम मोदी ने किया वादा'; ट्रंप का दावा, कहा- मेरे दोस्त शानदार
भारत का रुख स्पष्ट, किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं
हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ शांति बहाल करने का फैसला दोनों देशों की आपसी कूटनीतिक बातचीत के जरिए हुआ था, किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं। भारत हमेशा से यह स्पष्ट करता आया है कि पाकिस्तान से जुड़े सभी मुद्दे, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है, द्विपक्षीय स्तर पर ही सुलझाए जाएंगे।
गौरतलब है कि मई में पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसका उद्देश्य सीमा पार आतंक ढांचे को निशाना बनाना था। इस अभियान में भारतीय तीनों सेनाओं ने सटीकता और संयम के साथ कार्रवाई की थी।