{"_id":"652dc2656ea4575e0a058896","slug":"donald-trump-former-president-trump-in-trouble-judge-imposed-partial-gag-order-2023-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव हस्तक्षेप मामले में जज ने लगाया आंशिक प्रतिबंध","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव हस्तक्षेप मामले में जज ने लगाया आंशिक प्रतिबंध
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Tue, 17 Oct 2023 04:38 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन ने सोमवार को ट्रम्प के वकीलों द्वारा नवंबर 2024 के चुनाव के बाद तक मुकदमे को विलंबित करने के नए प्रयास को भी खारिज कर दिया, जिसमें संभवतः ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बिडेन के बीच दोबारा मुकाबला हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। 2020 के अमेरिकी चुनाव नतीजे पलटने की साजिश रचने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के मुकदमे की अध्यक्षता करने वाले संघीय न्यायाधीश ने सोमवार को आंशिक प्रतिबंध (गैग) लगाने का आदेश दिया।

Trending Videos
अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन के मुताबिक ट्रम्प को मार्च 2024 में वाशिंगटन में शुरू होने वाले ऐतिहासिक मुकदमे से पहले अभियोजकों, अदालत के कर्मचारियों या संभावित गवाहों पर हमला नहीं करने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकदमे का नहीं होगा चुनावी असर
छुटकन ने सोमवार को ट्रम्प के वकीलों द्वारा नवंबर 2024 के चुनाव के बाद तक मुकदमे को विलंबित करने के नए प्रयास को भी खारिज कर दिया, जिसमें संभवतः ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बिडेन के बीच दोबारा मुकाबला हो सकता है। न्यायाधीश ने कहा कि इस मुकदमे का चुनावी असर नहीं होने वाला है।
ट्रम्प पर एक ठोस प्रयास में 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को उलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर उनके समर्थकों द्वारा हिंसक हमला हुआ। उन पर अपने झूठे दावों से अमेरिकी मतदाताओं को वंचित करने की कोशिश करने का भी आरोप है कि उन्होंने नवंबर 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था।
ट्रम्प के वकीलों ने पेश की ये दलील
ट्रम्प के वकील जॉन लॉरो ने सोमवार को संघीय अदालत में दो घंटे की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के प्रतिबंध आदेश के खिलाफ दलील दी और दावा किया कि यह ट्रम्प के पहले संशोधन के मुक्त भाषण अधिकारों का उल्लंघन करेगा।
लॉरो ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में व्हाइट हाउस में वापसी के लिए ट्रम्प की बोली के संदर्भ में कहा कि बिडेन प्रशासन एक अभियान के बीच में एक राजनीतिक उम्मीदवार को सेंसर करने की कोशिश कर रहा है। लॉरो ने कहा कि आप राजनीतिक भाषण को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल, छुटकन ने मुकदमे की शुरुआत के लिए 4 मार्च, 2024 की तारीख तय की है, जो 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन को जीतने के लिए ट्रम्प के अभियान में हस्तक्षेप कर सकता है।