{"_id":"5faef2878ebc3e9b7f070851","slug":"donald-trump-imposed-ban-on-31-companies-controlled-by-chinese-military-in-us","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका में चीनी सेना के नियंत्रण वाली 31 कंपनियों पर ट्रंप ने लगाया प्रतिबंध","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका में चीनी सेना के नियंत्रण वाली 31 कंपनियों पर ट्रंप ने लगाया प्रतिबंध
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 14 Nov 2020 02:24 AM IST
विज्ञापन

China - America
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर चीनी सेना के साथ सुरक्षा संबंधी लेनदेन व उपकरणों की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 11 जनवरी 2021 से चीन की 31 कंपनियों का अमेरिका में निवेश प्रतिबंधित करेगा। प्रशासन का कहना है कि ये वह कंपनियां हैं जिनका चीनी सेना के पास या तो स्वामित्व है या वे उनके नियंत्रण में हैं।

Trending Videos
राष्ट्रपति ट्रंप ने किए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर, कहा- खरीदी बिक्री रुकेगी
ट्रंप ने कहा कि मैंने वित्तमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुखों से सलाह लेकर पर्याप्त कार्रवाई करने के लिए उन्हें अधिकृत किया है। वह आवश्यक कदम उठाकर इस कार्यकारी आदेश को लागू करेंगे। आदेश के तहत चीनी सेना की कंपनियों में किसी भी रूप में निवेश करने वाली प्रतिभूतियों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि चीन संसाधन हासिल करने के लिए अमेरिकी पूंजी का तेजी से दोहन कर रहा है और अपनी सेना, खुफिया सेवा, और अन्य सुरक्षा जरूरतों का विकास और आधुनिकीकरण कर रहा है तथा जिससे अमेरिकी सेना को सीधे चुनौती दी जा सकती है। ट्रंप का कहना है कि इन 31 कंपनियों से सीधे अमेरिकी सुरक्षा को खतरा है।
हुवावे और हिकविजन भी शामिल
सीएनएन ने एक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रतिबंधित कंपनियों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे और वीडियो निगरानी उपकरण बनाने वाली कंपनी हिकविजन शामिल हैं। इसके अलावा इस सूची में चाइना टेलीकॉम और चाइना मोबाइल भी हैं, जो न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। ट्रंप ने कहा कि ये कंपनियां अमेरिका से पूंजी जुटाती हैं और चीन इसका इस्तेमाल अपने सैन्य विकास पर करता है।