{"_id":"681d1ab8f48b6a4e2209c784","slug":"donald-trump-says-he-will-withdraw-ed-martin-nomination-for-dc-us-attorney-after-concerns-of-bias-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: यूएस अटॉर्नी के लिए एड मार्टिन का नाम वापस लेंगे ट्रंप, पक्षपात की चिंताओं और अनुभव की कमी के चलते फैसला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: यूएस अटॉर्नी के लिए एड मार्टिन का नाम वापस लेंगे ट्रंप, पक्षपात की चिंताओं और अनुभव की कमी के चलते फैसला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
सार
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी के लिए शीर्ष संघीय अभियोजक बनने के लिए एड मार्टिन जूनियर के नाम को वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि मार्टिन के पास अनुभव की कमी है और उनके राजनीतिक विचारों को लेकर दोनों पार्टियों में चिंता है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगले नाम की घोषणा दो दिन में की जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : एएनआई

Trending Videos
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि वह देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी के लिए शीर्ष संघीय अभियोजक बनने के लिए एड मार्टिन जूनियर के अपने नामांकन को वापस लेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि रूढ़ीवादी कार्यकर्ता मार्टिन के पास अनुभव की कमी है और उनके राजनीतिक विचारों को लेकर दोनों पार्टियों में चिंता जताई जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
राष्ट्रपति ट्रंप ने देश के सबसे बड़े अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए यह नामांकन दो दिन पहले किया था। हालांकि, एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि वह मार्टिन का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने वालों का समर्थन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: US: बदली जाएगी अमेरिका की पुरानी हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली, व्हाइट हाउस ने रखा प्रस्ताव
दो दिन में हो सकती है अगले नाम की घोषणा
राष्ट्रपति ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उनसे मार्टिन की पुष्टि की स्थिति के बारे में पूछा गया। इस पर ट्रंप ने कहा, 'वह एक शानदार व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें लोगों से वह समर्थन नहीं मिला, जितना मुझे उम्मीद थी।' बाद में ट्रंप ने कहा कि हमारे पास कोई और है जो बहुत अच्छा होगा। उन्होंने अगले नाम की घोषणा का दो दिन में होने का संकेत दिया।
ट्रंप ने कहा- वह मार्टिन को प्रशासन में लाना चाहते हैं
हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अभी भी मार्टिन को प्रशासन में लाना चाहते हैं, चाहे वह न्याय विभाग हो या कहीं और। इस दौरान ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह हर बार सीनेटरों को फोन करके उन्हें मनाने की स्थिति में नहीं हैं। ट्रंप के इस ऐलान के कुछ मिनटों बाद मार्टिन ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पोप की पोशाक पहने अपनी एक तस्वीर पोट की, जिसमें लिखा था, 'प्लॉट ट्विस्ट'- यह ब्रेकिंग न्यूज की ओर इशारा करते हुए कि कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए एक नए पोप को चुना गया है। हालांकि, मार्टिन के प्रवक्ता ने इस टिप्पणी पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: New Pope: रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने रोमन कैथोलिक के नए पोप; अमेरिका से है यह नाता, जानें उनके बारे में सबकुछ
20 मई को समाप्त हो रही है मार्टिन की अस्थायी नियुक्ति
मार्टिन ने ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के पहले सप्ताह से ही डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के लिए कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में काम किया है। लेकिन 6 जनवरी के दंगों में शामिल लोगों के समर्थन और उनके कुछ विवादित फैसलों के चलते अब उनकी नियुक्ति की उम्मीदें कम हो गई हैं। अपने छोटे कार्यकाल में ही मार्टिन ने कई आलोचक बना लिए हैं। उन्होंने राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों पर काम करने वाले अधीनस्थों को निकाल दिया या उनका डिमोशन कर दिया।उन्होंने सोशल मीडिया पर जांच के मामलों पर टिप्पणी की, और एक बार एक सरकारी ठेके की जांच करने का आदेश देकर एक वरिष्ठ अधिकारी का इस्तीफा भी करवा दिया। मार्टिन की अस्थायी नियुक्ति 20 मई को समाप्त होने वाली है।
संबंधित वीडियो