सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump says I leave Bangladesh to Prime Minister Deep State no role in power change

Bangladesh Crisis: सत्ता परिवर्तन में डीप स्टेट की भूमिका से इनकार, ट्रंप बोले- बांग्लादेश को PM पर छोड़ता हूं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन/नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 15 Feb 2025 04:01 AM IST
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश में हुई घटनाओं में अमेरिका के डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं। मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री पर छोड़ता हूं।

विज्ञापन
Donald Trump says I leave Bangladesh to Prime Minister Deep State no role in power change
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन में अमेरिका की भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम में अमेरिका के डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं थी। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान यह बयान दिया। 

Trending Videos


एक रिपोर्टर ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप से कहा कि  कुछ भू-राजनीतिक विश्लेषक भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन को अमेरिका के डीप स्टेट के काम के लिए जिम्मेदार मानते हैं। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन किया था और मुहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री पर छोड़ता हूं: ट्रंप
इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश में हुई घटनाओं में अमेरिका के डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं, ईमानदारी से कहूं तो मैं इसके बारे में पढ़ता रहा हूं। मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री पर छोड़ता हूं।'

राष्ट्रपति ट्रंप ने सवाल का नहीं दिया सीधा जवाब
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके उत्तर से संकेत मिलता है कि नया ट्रंप प्रशासन बांग्लादेश की स्थिति में शामिल नहीं होगा, जहां कट्टरपंथी इस्लामी तत्व धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।

सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद ढाका से भागीं हसीना 
अगस्त 2024 में, बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद, बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ढाका से भाग गईं और भारत में शरण ले ली, जिससे भारत और बांग्लादेश के संबंधों में गिरावट आई। 

आलोचनाओं का सामना कर रही यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार
नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस, जो अमेरिका से लौटकर बांग्लादेश के कार्यवाहक के रूप में काम कर रहे हैं, उनके नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार कट्टरपंथी इस्लामवादियों द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोकने में नाकाम रहने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है।

पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ बांग्लादेश के घटनाक्रमों पर चिंता व्यक्त की: मिस्री
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रमों पर चिंता व्यक्त की। मिस्री ने कहा, 'यह एक ऐसा विषय था जिस पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रमों और भारत द्वारा स्थिति को देखने के तरीके पर अपने विचार और चिंताओं को साझा किया।'

पत्रकार के सवाल पर विक्रम मिस्री का जवाब
विक्रम मिस्री ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, 'हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में स्थिति ऐसी दिशा में बढ़ेगी, जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर तरीके से संबंध आगे बढ़ा सकें। लेकिन उस स्थिति को लेकर चिंताएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उन विचारों और चिंताओं को साझा किया।'

अमेरिका दौरे पर एलन मस्क से भी मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका दौरे से शुक्रवार को भारत लौटे हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से भी मुलाकात की। इसके अलावा वह अन्य अमेरिकी अधिकारियों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय से भी मुलाकात की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed