Japan Former Emperor Health: जापान के पूर्व सम्राट की सेहत में सुधार, दिल की हालत स्थिर; 92 साल के हुए अकिहितो
जापान के पूर्व सम्राट अकिहितो ने मंगलवार को अपना 92वां जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही महल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि उनकी हृदय स्थिति स्थिर है।
विस्तार
जापान के पूर्व सम्राट अकिहितो ने मंगलवार को अपना 92वां जन्मदिन मनाया। वहीं, महल के अधिकारियों ने बताया कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी, हालांकि अभी उनकी हृदय स्थिति स्थिर है। शाही परिवार एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सम्राट नारुहितो के पिता अकिहितो को मई में हृदय की मांसपेशियों में अपर्याप्त रक्त प्रवाह की समस्या का पता चला था, लेकिन जुलाई में नई दवा शुरू करने के बाद से उनकी स्थिति स्थिर है।
परिवार के साथ मनाने वाले है जन्मदिन
एजेंसी ने बताया कि उन्हें अभी भी गोबी मछली पर वैज्ञानिक शोध करना पसंद है, यह उनका करियर का वह काम है जिसमें उन्होंने 10 नई प्रजातियों की खोज की थी, और वह सप्ताह में दो बार महल परिसर में स्थित एक जीव विज्ञान प्रयोगशाला का दौरा करते हैं। अकिहितो, जिन्होंने 2019 में अपने पदत्याग के बाद से सम्राट एमेरिटस की उपाधि धारण की है, अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने और जापानी प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची सहित मेहमानों का स्वागत करने वाले थे।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में क्यों जारी है हिंसा: कहां गायब हादी को मारने वाला, सरकार क्या कर रही? जानें भारत के लिए मायने
जापान के युद्धकालीन अतीत के लिए प्रायश्चित करने के प्रयासों के लिए जाने जाने वाले अकिहितो ने द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष बार-बार इसके पीड़ितों और कठिनाइयों का सामना करने वाले जीवित बचे लोगों के लिए प्रार्थना की। आईएचए ने कहा कि अकिहितो और उनकी पत्नी, महारानी एमेरिटा मिचिको ने 80 साल पहले युद्ध की चार महत्वपूर्ण तिथियों पर मौन रखा था - ओकिनावा की लड़ाई का अंत, हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बमबारी और जापान के आत्मसमर्पण का दिन।
यह भी पढ़ें- Trump: 'एपस्टीन फाइल्स की तस्वीरों में बिल क्लिंटन को देख कर दुख हो रहा है', जानिए ट्रंप ने क्यों कही ये बात
उन्होंने कहा है कि उनके पिता हिरोहितो के नाम पर लड़ा गया युद्ध भुलाया नहीं जाना चाहिए। अगस्त में, अकिहितो और उनकी पत्नी ने मध्य जापान के कारुइज़ावा स्थित एक रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां युद्ध के दौरान उन्हें बचपन में शरण दी गई थी, और जहां वर्षों बाद इस जोड़े के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.