सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   four people dead after ferry struck by freight ship sinks in Bangladesh

बांग्लादेश में नाव हादसा: मालवाहक जहाज से टकराने के बाद नदी में डूबी नौका, चार की मौत और 10 से ज्यादा लापता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 20 Mar 2022 08:47 PM IST
सार

बांग्लादेश में सैयदपुर अल अमीन नगर इलाके में मुंशीगंज के रास्ते में एमवी रूपोशी-9 नामक जहाज की एमवी अफसर उद्दीन नामक नौका से टक्कर हो गयी। इस नौका में लगभग 50 यात्री सवार थे। इनमें से चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 10 से ज्यादा लोग लापता हैं। 
 

विज्ञापन
four people dead after ferry struck by freight ship sinks in Bangladesh
नाव हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में शीतलक्ष्य नदी में रविवार को एक नौका, मालवाहक जहाज से टकरा गई। हादसे में नौका डूबने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा यात्री लापता हैं। जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। 

Trending Videos


अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर सैयदपुर अल अमीन नगर इलाके में मुंशीगंज के रास्ते में एमवी रूपोशी-9 नामक जहाज की एमवी अफसर उद्दीन नामक नौका से टक्कर हो गयी। इस नौका में लगभग 50 यात्री सवार थे।दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने नदी पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल के साथ इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक,  दमकल सेवा के एक अधिकारी बचाव अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें से तीन महिलाएं हैं। लापता लोगों की खोज के लिए नदी पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल लगातार बचाव अभियान चला रही हैं। वहीं बांग्लादेशी अधिकारी कई अन्य यात्रियों के डूबने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ यात्री नौका के अंदर भी फंसे हुए हो सकते हैं।

इस हादसे के बारे में नारायणगंज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल सेवा के गोताखोरों ने तुरंत स्वयंसेवकों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तटरक्षक बल के जवान भी अभियान में शामिल हो गए।

इस हादसे की एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि छोटी नौका एक बड़े मालवाहक जहाज के सामने होती है। नौका के डूबने से पहले मालवाहक जहाज उसे कुछ गज आगे ले जाता है।इस वीडियो में लगभग 20 यात्रियों को नौका से कूदते हुए भी देखा जा सकता है। इनमें से कुछ यात्री तैरकर किनारे पर आ गए वहीं कुछ को आस-पास की नाव में सवार लोगों  ने बचाया। 

गौरतलब है कि पिछले साल जून में ढाका में ऐसा ही हादसा हुआ था। उस हादसे में एक जहाज से टकराने के बाद एक नौका डूब गई थी, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed