{"_id":"67c303ad80d427a4980d5580","slug":"gaza-ceasefire-obstacles-in-the-way-of-israel-hamas-talks-israeli-representatives-returned-from-egypt-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaza Ceasefire: इस्राइल-हमास युद्धविराम वार्ता के दूसरे चरण की राह में रोड़े, मिस्र से लौटे इस्राइली प्रतिनिधि","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
    Gaza Ceasefire: इस्राइल-हमास युद्धविराम वार्ता के दूसरे चरण की राह में रोड़े, मिस्र से लौटे इस्राइली प्रतिनिधि
 
            	    वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काहिरा             
                              Published by: बशु जैन       
                        
       Updated Sat, 01 Mar 2025 06:25 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुई दूसरे चरण की वार्ता आगे नहीं बढ़ पा रही है। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी वार्ता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। इस्राइली प्रतिनिधि मिस्र से वापस लौट गए हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच गाजा पट्टी का दृश्य (सांकेतिक तस्वीर)
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुई दूसरे चरण की वार्ता आगे नहीं बढ़ पा रही है। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी वार्ता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। इस्राइली प्रतिनिधि मिस्र से वापस लौट गए हैं।
 
इस्राइल-हमास युद्ध विराम समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया है। अब समझौते का दूसरा चरण लागू किया जाना है। इसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी और क्षेत्र से सभी इजराइली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है। इसे लेकर इस्राइल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने मिस्र के काहिरा में गुरुवार को चर्चा शुरू की। बताया जा रहा है कि हमास ने वार्ता में भाग नहीं लिया है। मिस्र और कतर के अधिकारी हमास का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासम नैम ने एपी को बताया कि शुक्रवार को इस्राइली प्रतिनिधि के स्वदेश लौटने से पहले समाधान खोजने में कोई प्रगति नहीं हुई। नैम ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि बातचीत दोबारा कब शुरू होगी?
समझौते की शर्तें मानने के लिए तैयार है हमास
संघर्ष विराम समझौते के लेकर हमास ने शुक्रवार को कहा था कि वह समझौते की सभी शर्तों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमास ने अंतरष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस्राइल पर बिना किसी देरी या टालमटोल के तुरंत दूसरे चरण में आगे बढ़ने के लिए दबाव डाले।
इस्राइल का प्रस्ताव खारिज
हमास एक सदस्य ने बताया कि हमने युद्ध विराम के प्रथम चरण को आगे बढ़ाने के इस्राइल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमास ने कहा कि यह युद्ध विराम समझौते के विरुद्ध है। इस्राइल ने अपने प्रस्ताव में अतिरिक्त बंधकों की अदला-बदली के बदले में संघर्ष विराम को शनिवार से शुरू हुए पाक माह रमजान तक बढ़ाने की बात कही है।
गाजा में बढ़ रही मानवीय सहायता
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि समझौते के पहले चरण के दौरान गाजा में 10 लाख फलस्तीनियों तक सहायता पहुंची। युद्ध विराम से वितरण बिंदुओं को बहाल करने, बेकरियों को फिर से खोलने और नकद सहायता का विस्तार करने में मदद मिली। युद्ध विराम कायम रहना चाहिए। इससे पीछे नहीं लौटा जा सकता।
संंबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
	
विज्ञापन
     
    
  
    विज्ञापन