{"_id":"5bfb8446bdec224149216282","slug":"counter-attack-of-russia-on-rebels-in-syria","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीरिया: अलेप्पो में आतंकियों के रसायनिक हमले का रूस ने दिया करारा जवाब","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
सीरिया: अलेप्पो में आतंकियों के रसायनिक हमले का रूस ने दिया करारा जवाब
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Nov 2018 10:57 AM IST
विज्ञापन
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें

- फोटो : ANI
रूस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आतंकी समूहों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। सीरिया के अलेप्पो में एक दिन पहले ही क्लोरीन गैस हमला हुआ था। इस हमले के पीछे रूस ने इन्हीं आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस रसायनिक हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और करबी 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से 31 की हलात गंभीर बनी हुई है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों के ठिकानों की पहचान कर वहां रूस की वायु सेना ने हवाई हमले किए। हमले में आतंकियों के सभी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
बता दें सीरियाई सैनिकों ने साल 2016 में अलेप्पो को आतंकियों और आतंकी संगठनों से मुक्त कराया था। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आतंकी 20 कंटेनरों में विषाक्त क्लोरीन सिरीया में ले गए थे। जिसके बाद उन्होंने हमला किया। वहीं विद्रोहियों ने ऐसे किसी भी हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सीरियाई सरकार संघर्ष विराम को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
सीरिया की न्यूज एजेंसी सना का कहना है कि अलेप्पो के पास विद्रोहियों पर हमले किए गए हैं। जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। न्यूज वेबसाइट के अनुसार शनिवार को हुआ गैस हमला इन्हीं अतंकियों ने किया था।