सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gulf Countries ›   These are the best jobs in UAE, know how your career will be made in them-safalta

ये हैं यूएई की बेहतरीन नौकरियां, जानें कैसे बनेगा इनमें आपका करिअर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 06 Feb 2023 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार

बुर्ज खलीफा, हजर पहाड़ियां, शारजाह आर्ट म्यूजियम, शेख जायद मस्जिद, बड़े खेल मैदानों और रेगिस्तान के लिए मशहूर यूएई में ढेरों नौकरियां डिमांड में हैं। इस आर्टिकल में हम यूएई की टॉप 5 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं।

These are the best jobs in UAE, know how your career will be made in them-safalta
यूएई की टॉप 5 नौकरियां - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बुर्ज खलीफा, हजर पहाड़ियां, शारजाह आर्ट म्यूजियम, शेख जायद मस्जिद, बड़े खेल मैदानों और रेगिस्तान के लिए मशहूर यूएई में ढेरों नौकरियां डिमांड में हैं। यहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, बैंकर, मेडिकल डॉक्टर, साइबर सिक्यूरिटी इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मानव संसाधन विभाग में युवाओं के लिए अनेक अवसर हैं। अगर आप इन नौकरियों से संबंधित स्किल रखते हैं तो यूएई आपके लिए है यहां आवेदन करके आप शानदार पैकेज पर जॉब हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूएई की टॉप 5 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं।
Trending Videos

ये भी पढ़ें : कनाडा में नौकरियां

विज्ञापन
विज्ञापन
5- डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट :- पिछले दशक में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से हुए उभार के कारण सोशल मीडिया, इंटरनेट और तमाम डिजिटल माध्यमों से कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग कर रहीं हैं जिससे उनकी ग्राहक पहुंच बहुत ज्यादा हो गई है। यही वजह है कि यूएई में डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की समझ रखने वाले युवाओं की डिमांड है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को सीखकर दुबई में सैटल होने का प्लान बना रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के Master Digital Marketing कोर्स की मदद ले सकते हैं।
सैलरी : 40,000 दीनार 

4- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस :- जब पहली बार एआई बाजार में आया लोगों को लगा कि इससे कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी और बेरोजगारी बढ़ जाएगी लेकिन मानवीय भूमिकाओं को एआई ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। एआई आज के समय में यूएई में ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, हेल्थकेयर, एजुकेशन जैसे सेक्टर में इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए यहां एआई एक्सपर्ट की भारी डिमांड है। अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में एक्सपर्ट हैं तो यूएई आपके लिए जॉब की शानदार जगह हो सकती है।
सैलरी : 32,000 दीनार 

और पढ़ें : आस्ट्रेलिया में नौकरियों के अवसर

3- डाटा साइंटिस्ट :- आजकल हर कंपनी को डेटा साइंटिस्ट की जरूरत है। अगर आप डेटा साइंटिस्ट एक्सपर्ट हैं तो दुबई में इस पद के लिए विभिन्न कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। डेटा साइंटिस्ट के लिए उम्मीदवार का गोल्डन वीजा रखना जरूरी होता है। रॉयल कोर्ट अधिकारियों द्वारा नामित किए जाने के बाद डेटा साइंटिस्ट के पदों पर एमिराती नागरिक भी काम कर सकते हैं।
सैलरी : 32,000 दीनार 

2- इंवेस्टमेंट बैंकर :- इंवेस्टमेंट बैंकर आपको ये बताते हैं कि आपको कहां पैसा खर्च करना है कैसे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यूएई में तेल क्रैश, डिजिटल इकोनॉमी, महामारी, ग्लोबल मार्केट खराब होने के बाद इंवेस्टमेंट बैंकर की बहुत डिमांड बढ़ गई है। जो लोग वित्तीय एक्सपर्ट हैं वह यूएई में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।
सैलरी : 45,000 दीनार 

1- मेडिकल डॉक्टर :- किसी भी देश की तरह चिकित्सक यूएई में भी भारी डिमांड में है। कोरोना महामारी के बाद इनकी डिमांड और बढ़ गई है। यूएई ने चिकित्सीय इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी खर्च किया है। अगर आप भी डॉक्टर हैं और यूएई में जॉब करना चाहते हैं तो यूएई में स्पेशलिस्ट, सर्जन, कंसल्टेंट जैसे तमाम मेडिकल एक्सपर्ट के पद पर जॉब हासिल कर सकते हैं।
सैलरी : 33,000 दीनार 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed