सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Gulf Countries ›   These are the 5 best jobs in Dubai, know how you can make a career in them

ये हैं दुबई की 5 बेहतरीन जॉब, जानें आप इनमें कैसे बना सकते हैं करिअर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 06 Feb 2023 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

 विश्व भर से युवा अपने लिए दुबई में जॉब की तलाश करते हैं क्योंकि दुबई में रहना और नौकरी करना कई लोगों का सपना होता है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि किन 5 नौकरियों को दुबई में बेहतरीन माना जाता है।

These are the 5 best jobs in Dubai, know how you can make a career in them
दुबई की टॉप 5 नौकरियां - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुबई विश्व भर में अपने मॉर्डर्न आर्किटेक्चर, लग्जरी होटल्स, मेहमान नवाजी, परंपरागत मार्केट प्लेस, फैशन वियर्स और टूरिस्ट प्लेस के लिए प्रसिद्ध है। विश्व भर से युवा अपने लिए दुबई में जॉब की तलाश करते हैं क्योंकि दुबई में रहना और नौकरी करना कई लोगों का सपना होता है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि किन 5 नौकरियों को दुबई में बेहतरीन माना जाता है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में नौकरियों के अवसर 

विज्ञापन
विज्ञापन

5- मार्केटिंग डायरेक्टर :- जैसे - जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है दुबई में लगभग सभी क्षेत्र डिजिटली मार्केटिंग करने लगे हैं। इस कारण वहां डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर्स की जॉब टॉप 10 जॉब्स में शामिल है। अगर आप अनस्किल्ड हैं तो सफलता डॉट कॉम के Master Digital Marketing कोर्स के जरिए दुबई जैसी जगह में मार्केटिंग डायरेक्टर पद पर जॉब हासिल कर सकते हैं। 


4- पायलट :- दुबई एक बेहतरीन पर्यटन स्थल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से भरा रहता है। यहां अमीरात एयरलाइंस सबसे ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करती है। वहीं दुबई से लोग यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, अफ्रीका और एशिया जैसे कंट्रीज में घूमने जाते हैं। यहां पायलट बनने के लिए कैंडिडेट को 5 से 10 साल का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस होना चाहिए।  

और पढ़ें : कनाडा में नौकरियां 

3- कॉलेज प्रोफेसर :- दुबई में कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की संख्या अच्छी खासी है। यहां स्थानीय के साथ साथ विदेशी विद्यार्थी भी पढ़ने आते हैं। इसलिए यहां कॉलेज प्रोफेसर की बहुत सारी जॉब्स हैं। अगर आप दुबई में किसी कॉलेज को ज्वाइन कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको संबंधित विषय में पीएचडी होना जरूरी है। 

2- ऑर्थोडोंटिस्ट :- दुबई में चिकित्सीय पेशे में एक बड़ा वर्ग निजी प्रैक्टिस करता है। जिसमें डेंटल सर्विसेस के क्लीनिक बहुत डिमांड में हैं। अगर आपने बीडीएस जैसा कोर्स कर रखा है तो दुबई आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकती है। सिर्फ आपको अंग्रेजी बोलना आता हो आप यहां अपना शानदार क्लीनिक सेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको दुबई में लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। 

1- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर :- दुबई में पिछले दशक में सैकड़ों नई कंपनियों ने अपने दफ्तर खोले हैं जिसके कारण यहां चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की जॉब बहुत डिमांड में है क्योंकि सीएफओ हर कंपनी के फाइनांस को मैनेज करते हैं। 3 से 7 साल का अनुभव रखने वाले फाइनेंसियल एक्सपर्ट यहां जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अगर आपने अरेबिक सीखी हुई है तो ये आपके लिए एक अलग एसेट की तरह होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed