{"_id":"5c0c61c0bdec2241554068a8","slug":"hassan-rouhani-says-us-sanctions-on-iran-are-just-economic-terrorism","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध सिर्फ ‘आर्थिक आंतकवाद’","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध सिर्फ ‘आर्थिक आंतकवाद’
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 09 Dec 2018 05:58 AM IST
विज्ञापन

Hassan Rouhani

Trending Videos
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी प्रतिबंधों को ‘आर्थिक आंतकवाद’ बताते हुए शनिवार को विभिन्न देशों से यात्रा पर आए अधिकारियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त मोर्चे को बढ़ावा दें। अमेरिका ने ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर उस पर एक बार फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
अमेरिका की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे
रूहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में कहा, ‘ईरान जैसे सम्माननीय देश के खिलाफ अमेरिका के अन्यायपूर्ण और गैर-कानूनी प्रतिबंध स्पष्ट रूप से आतंकवाद का उदाहरण है।’ ईरान में आयोजित आतंकवाद और क्षेत्रीय सहयोग के सम्मेलन में अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, रूस और तुर्की के संसद अध्यक्षों ने भी भाग लिया। इस दौरान हसन रूहानी ने कहा, हम हमले का सामना कर रहे हैं जो कि न सिर्फ हमारी आजादी और पहचान के लिए खतरा है बल्कि हमारे लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को नुकसान पहुंचा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूहानी ने कहा, जब वे (अमेरिका) चीन के व्यापार पर दबाव डालते हैं, हम सभी को इससे नुकसान होता है, जब तुर्की को सजा देते हैं तो हम सबको सजा मिल रही है। किसी भी समय जब वे रूस को धमकी देते हैं हम सबको अपनी सुरक्षा खतरे में लगती है। रूहानी ने कहा, जब वे ईरान पर प्रतिबंध लगाते हैं तो वे हम सभी को अंतरराष्ट्रीय व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास से वंचित करते हैं। वास्तव में वह हम सब पर प्रतिबंध लगाते हैं। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, हम यहां यह कहने के लिए हैं कि हम इस तरह की गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ड्रग्स की बाढ़, शरणार्थी और पश्चिमी देशों पर बढ़ेंगे हमले
ईरान के राष्ट्रपति ने अंदेशा जताया कि यदि अमेरिकी प्रतिबंध से ईरान की क्षमता कमजोर होती है तो इससे ड्रग्स की बाढ़, शरणार्थी और पश्चिमी देशों पर हमले बढ़ जाएंगे। रूहानी ने देश के टेलीविजन पर लाइव बोलते हुए कहा- मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो प्रतिबंध लगा रहे हैं। अगर इससे ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ईरान कमजोर होता है तो आप भी ड्रग्स की बाढ़, शरणार्थी, बम और आतंकवाद से सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।
यूरोप बनाए रखे व्यापारिक रिश्ते
हसन रूहानी ने अफगानिस्तान, चीन, रूस और तुर्की के नेताओं को संबोधन करने के दौरान यूरोप से भी कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए ईरान के साथ व्यापारिक रिश्ते बनाए रखें। अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु समझौते से हटते समय यूरोपीय देशों ने उसका कड़ा विरोध किया था।