{"_id":"5c2ea181bdec22572a20ebc4","slug":"lottery-of-indian-citizen-worth-rs-28-crores-in-uae","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूएई में भारतीय की लगी 28 करोड़ रुपये की लॉटरी","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
यूएई में भारतीय की लगी 28 करोड़ रुपये की लॉटरी
एजेंसी, दुबई
Published by: संदीप भट्ट
Updated Fri, 04 Jan 2019 05:27 AM IST
विज्ञापन

Lottery

Trending Videos
यूएई में मासिक लॉटरी के जैकपॉट में बृहस्पतिवार को भारतीय शख्स ने 40 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 29 करोड़ रुपये जीते। गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई में रहने वाले सरथ पुरुषोत्तम को फोन कर लॉटरी जीतने की जानकारी दी गई, लेकिन उन्हें यह प्रैंक लगा। पुरुषोत्तम ने फोन काट दिया। इसके बाद आयोजकों ने उन्हें कई बार फोन किया, जिसके बाद उन्हें विश्वास हो सका।
इस मासिक लॉटरी में कुल 10 लोगों की किस्मत चमकी जिनमें से आठ भारतीय हैं, जबकि एक पाकिस्तानी और एक फिजी से है। बता दें कि यूएई में कई भारतीय लोगों की इस तरह से लॉटरी लग चुकी है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मासिक लॉटरी में कुल 10 लोगों की किस्मत चमकी जिनमें से आठ भारतीय हैं, जबकि एक पाकिस्तानी और एक फिजी से है। बता दें कि यूएई में कई भारतीय लोगों की इस तरह से लॉटरी लग चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन