सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hong Kong high-rise Building Fire Updates Death toll surging casualties rescue ops people missing hindi news

Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अब तक 44 मौतें, 250 से अधिक लोग लापता; सात इमारतों में लगी है भीषण आग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 27 Nov 2025 12:22 AM IST
सार

Hong Kong Fire: सात हाई-राइज अपार्टमेंट में लगी इस भयंकर आग में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है।

विज्ञापन
Hong Kong high-rise Building Fire Updates Death toll surging casualties rescue ops people missing hindi news
हांगकांग में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग के ऊंचे रिहायशी परिसर में हुई भयावह आग से शहर वर्षों बाद सबसे बड़े हादसे का गवाह बना। सात हाई-राइज अपार्टमेंट में लगी इस भयंकर आग में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है।

Trending Videos


यह भीषण आग लगने की घटना ताई पो में हुई। यह हांगकांग में एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शहर शेनझेन की सीमा के पास स्थित है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, आग शाम तक सात इमारतों में फैल गई, जबकि एक इमारत में लगी आग ने आसपास के टावरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और सैकड़ों को अस्थायी कैंपों में शिफ्ट किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


देखें भयावह वीडियो-

अधिकारियों ने गुरुवार तड़के जानकारी दी कि इस मामले में एक निर्माण कंपनी के दो निदेशकों और एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने गंभीर लापरवाही की। जांच में कई फ्लैटों की खिड़कियों पर अत्यधिक ज्वलनशील पॉलीस्टाइरीन बोर्ड लगे मिले, जिन पर कंपनी का नाम था।

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि पुलिस और फायर सर्विसेज विभाग ने मिलकर एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है जो आग के कारणों की गहराई से जांच करेगी। उन्होंने कहा कि रात होते-होते आग नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है, लेकिन हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं।



140 फायर ट्रक और 60 एम्बुलेंस तैनात
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें असंख्य इमरजेंसी कॉल्स मिलीं। मौके पर 140 से अधिक फायर ट्रक, 60 से ज्यादा एम्बुलेंस, सैकड़ों फायरफाइटर और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। एक 37 वर्षीय फायरफाइटर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को हीट एक्सॉशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दमकल विभाग ने घोषित की 'नंबर-4' चेतावनी
तेजी से फैलती आग ने बांस के मचान को अपनी चपेट में ले लिया, जो इमारत के बाहरी हिस्से पर लगाया गया था। इससे बेहद तेज लपटें और घना धुआं उठने लगा। लाइव वीडियो में दिखाया गया कि दमकलकर्मी ऊंचे लैडर ट्रक से आग पर पानी डाल रहे थे। यह आग दोपहर बाद लगी। दमकल विभाग ने इसे 'नंबर 4 चेतावनी' घोषित किया। यह चेतावनी आग की गंभीरता का दूसरा सबसे उच्च स्तर है।

ये भी पढ़ें: और करीब आए बांग्लादेश-पाकिस्तान! दिसंबर से शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा

इमारत निर्माण के दौरान होता है बासं के मचान का इस्तेमाल
हांगकांग में आमतौर पर इमारत निर्माण और मरम्मत के दौरान बांस का मचान इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, सरकार ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed