सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   If India attacks Pakistan, Bangladesh should occupy Northeastern states: Yunus' aide News In Hindi

Bangladesh: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूनुस के करीबी का बड़बोलापन, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर है गंदी नजर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 02 May 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के करीबी का बड़बोलापन सामने आया है। जहां उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर एक विवादित बयान दिया। आइए जानते है कि बांग्लादेश के पूर्व अफसर ने क्या कहा...

If India attacks Pakistan, Bangladesh should occupy Northeastern states: Yunus' aide News In Hindi
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (फाइल) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अब बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के करीबी फजलुर रहमान ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। बता दें कि यह बयान उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। इस पर चीन के साथ सैन्य समझौते की बात शुरू करनी चाहिए।

loader
Trending Videos

बांग्लादेश सरकार ने दी सफाई
पूर्व सैन्य अधिकारी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने तुरंत इससे खुद को अलग कर लिया। बांग्लादेश की विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह टिप्पणी सरकार की नीतियों को नहीं दर्शाती और ना ही सरकार इस तरह की सोच का समर्थन करती है। इसके साथ ही सरकार ने सभी से अनुरोध किया कि इस तरह की व्यक्तिगत राय को बांग्लादेश की आधिकारिक नीति से न जोड़ा जाए। बयान में यह भी कहा गया कि बांग्लादेश शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को पूरी तरह मानता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Pakistan PM YouTube Block: पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद, कई क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम भी ब्लॉक

भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव
कुछ हफ्ते पहले बांग्लादेश के अंतरिम चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने चीन की यात्रा के दौरान कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य समुद्र तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से बांग्लादेश पर निर्भर हैं। उन्होंने बांग्लादेश को भारतीय महासागर का एकमात्र संरक्षक भी बताया था।

इन बयानों से भारत में तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई। इसके बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश को दी गई ट्रांजिट सुविधा वापस ले ली, जिसके तहत वह भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों से अपने सामान पश्चिम एशिया और यूरोप भेजता था। केवल नेपाल और भूटान के लिए यह सुविधा जारी रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- Peter Dutton: ऑस्ट्रेलिया में चुनाव से पहले चर्चा में पूर्व पुलिस जासूस, चीन पर सख्त रुख; सत्ता बदलने के आसार

अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद बिगड़े रिश्ते
गौरतलब है कि बीते साल अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ीं। यूनुस सरकार इन हमलों को रोकने में विफल रही, जिससे भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आ गई। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है और आने वाले समय में इन संबंधों में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed