{"_id":"681d994eac7d82c57205e9fb","slug":"india-pakistan-tension-indian-envoy-s-photo-proof-of-pak-sponsored-terror-news-in-hindi-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: 'आतंकवाद के साथ खड़ा है पाकिस्तान', भारतीय उच्चायुक्त ने ब्रिटिश टीवी पर दिखाए सबूत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India Pakistan Tension: 'आतंकवाद के साथ खड़ा है पाकिस्तान', भारतीय उच्चायुक्त ने ब्रिटिश टीवी पर दिखाए सबूत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 09 May 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत ने ब्रिटेन में पाकिस्तान के आतंकवाद के समर्थक होने का सबूत दिया है। एक टीवी चैनल पर बात करते हुए भारतीय उच्चायुक्त ने एक फोटो दिखाई, जिसमें कई पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों और आतंकियों के शव के साथ खड़ा है।

भारतीय उच्चायुक्त ने ब्रिटिश टीवी पर दिखाए सबूत
- फोटो : X @HCI_London (वीडियो ग्रैब)

Trending Videos
विस्तार
भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने लंदन में एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों को समर्थन देने का पुख्ता सबूत पेश किया। उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और हाफिज अब्दुर रऊफ, जो कि एक अमेरिकी की तरफ से प्रतिबंधित आतंकवादी हैं और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भाई हैं, एक साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की थी, जहां पाकिस्तान के ध्वज से ढके हुए शवों के पास पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी खड़े थे।
यह भी पढ़ें - India Pakistan: भारत की जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट तबाह, भारतीय सेना ने जारी की पहली वीडियो
'आतंक के साथ खड़ी है पाकिस्तानी सेना'
इस दौरान विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, 'यह फोटो कल की है। देखिए, यहां एक प्रतिबंधित आतंकवादी है, हाफिज अब्दुर रऊफ। उसके पीछे पाकिस्तानी सेना खड़ी है। देखिए, उन आतंकवादियों के शवों पर पाकिस्तानी ध्वज लहरा रहे हैं। अगर आप आतंकवादियों को राजकीय सम्मान में अंतिम संस्कार दे रहे हैं, तो इसका मतलब क्या होता है?' यह तस्वीर भारत की तरफ से पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने का एक ठोस प्रमाण माना जा रहा है। भारतीय उच्चायुक्त ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान न केवल आतंकवादियों को शरण देते हैं, बल्कि उन्हें आधिकारिक समर्थन भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान से तनाव के बीच ज्यादातर हवाई सेवाएं सामान्य, सुरक्षा दोगुनी; 27 एयरपोर्ट बंद
भारत ने लिया पहलगाम का प्रतिशोध
यह बयान भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद आया है, जो पहल्गाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का प्रतिशोध था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी पंजाब स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय समेत नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके साथ ही, भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक जारी किया, जिसमें अब्दुल रऊफ अजहर, मसूद अजहर के भाई, की तस्वीर पर नष्ट लिखा हुआ था। अब्दुल रऊफ अजहर भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस हमले समेत कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।
भारतीय उच्चायुक्त ने दिए कई उदाहरण
विक्रम दोराईस्वामी ने 2016 में पठानकोट हमले का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत की मदद का जवाब नहीं दिया, जबकि भारत ने पाकिस्तान के जांचकर्ताओं को भारतीय वायुसेना के बेस तक पहुंचने की अनुमति दी थी। यह सबूत भारत के आरोपों को और मजबूत करता है कि पाकिस्तान की सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान आतंकवाद के समर्थन में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - India Pakistan: भारत की जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट तबाह, भारतीय सेना ने जारी की पहली वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
'आतंक के साथ खड़ी है पाकिस्तानी सेना'
इस दौरान विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, 'यह फोटो कल की है। देखिए, यहां एक प्रतिबंधित आतंकवादी है, हाफिज अब्दुर रऊफ। उसके पीछे पाकिस्तानी सेना खड़ी है। देखिए, उन आतंकवादियों के शवों पर पाकिस्तानी ध्वज लहरा रहे हैं। अगर आप आतंकवादियों को राजकीय सम्मान में अंतिम संस्कार दे रहे हैं, तो इसका मतलब क्या होता है?' यह तस्वीर भारत की तरफ से पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने का एक ठोस प्रमाण माना जा रहा है। भारतीय उच्चायुक्त ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान न केवल आतंकवादियों को शरण देते हैं, बल्कि उन्हें आधिकारिक समर्थन भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान से तनाव के बीच ज्यादातर हवाई सेवाएं सामान्य, सुरक्षा दोगुनी; 27 एयरपोर्ट बंद
भारत ने लिया पहलगाम का प्रतिशोध
यह बयान भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद आया है, जो पहल्गाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का प्रतिशोध था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी पंजाब स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय समेत नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके साथ ही, भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक जारी किया, जिसमें अब्दुल रऊफ अजहर, मसूद अजहर के भाई, की तस्वीर पर नष्ट लिखा हुआ था। अब्दुल रऊफ अजहर भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस हमले समेत कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।
भारतीय उच्चायुक्त ने दिए कई उदाहरण
विक्रम दोराईस्वामी ने 2016 में पठानकोट हमले का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत की मदद का जवाब नहीं दिया, जबकि भारत ने पाकिस्तान के जांचकर्ताओं को भारतीय वायुसेना के बेस तक पहुंचने की अनुमति दी थी। यह सबूत भारत के आरोपों को और मजबूत करता है कि पाकिस्तान की सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान आतंकवाद के समर्थन में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन