US: अमेरिका में पर्वतारोहण हादसे में भारतीय मूल के विष्णु समेत तीन की मौत, परिवार और दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि
अमेरिका के वाशिंगटन में पहाड़ चढ़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें भारतीय मूल के विष्णु इरिगिरेड्डी समेत तीन पर्वतारोहियों की मौत। हालांकि चौथा साथी गंभीर रूप से घायल है।


विस्तार
अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के नॉर्थ कैस्केड्स रेंज में पहाड़ चढ़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय मूल के टेक प्रोफेशनल विष्णु इरिगिरेड्डी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि अमेरिका के सिएटल में रहने वाले 48 वर्षीय विष्णु अपने तीन दोस्त टिम गुयेन, ओलेक्जेंडर मार्टिनेंको और एंटन सेलिएख के साथ नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर पर चढ़ाई कर रहे थे। चढ़ाई के दौरान मौसम खराब होते देख समूह ने वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन नीचे उतरते समय एंकर पॉइंट फेल हो गया, जिससे चारों करीब 200 फीट नीचे गिर पड़े।
बाल-बाल बचा एक दोस्त
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में सिर्फ एंटन सेलिएख जीवित बच सके, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में 64 किलोमीटर दूर जाकर मदद लेने पहुंचे। उन्हें आंतरिक चोटों और सिर की गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- Gaza Conflict: इस्राइल ने दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर पर किया घातक हवाई हमला, 54 लोगों की मौत; कई घायल
परिवार और दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि
विष्णु के दोस्तों ने एक वेबसाइट पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मूल रूप से भारत से आने वाले विष्णु सिएटल के जिंदा दिल केसांस्कृतिक समुदाय के गौरवशाली सदस्य थे। उन्होंने एक ऐसा जीवन जिया जो ईमानदारी, प्यार और निरंतर विकास जैसे मूल्यों से भरा था।
ये भी पढ़ें:- US-Turkiye Deal : पाकिस्तान के दोस्त तुर्किये को अमेरिका देगा 53 एयर-टू-एयर मिसाइल; 225 मिलियन डॉलर में डील
पर्वतारोहण के प्रति था गहरा जुनून
विष्णू के परिवार ने बताया कि विष्णु को पहाड़ चढ़ने का बढ़ा शौक था। साथ ही ये काम उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका था। उनकी याद में गुरुवार को होने वाले अंतिम संस्कार के मौके पर दो गैर-लाभकारी संस्थाओं को दान किया जाएगा, जिनसे वह जुड़ाव रखते थे। साथ ही लोगों से 22 मई तक इन संस्थाओं को दान देने की अपील की गई है।