सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iran action on Afghanistan, 2 million Afghan migrants living without documents will be deported from Tehran

Iran: अफगानिस्तान पर ईरान की कार्रवाई, बिना दस्तावेज रह रहे 20 लाख अफगानी प्रवासी तेहरान से होंगे निर्वासित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: बशु जैन Updated Mon, 18 Aug 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने कहा कि लगभग 20 लाख अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। पहले चरण में उन अफगानी प्रवासियों पर ध्यान दिया जाएगा जो बिना उचित कानूनी अनुमति के ईरान में प्रवेश कर गए हैं। इस कदम को अप्रवासियों को निशाना बनाने के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए।

Iran action on Afghanistan, 2 million Afghan migrants living without documents will be deported from Tehran
ईरान और अफगानिस्तान। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफगानिस्तान पर ईरान ने बड़ी कार्रवाई की है। ईरान ने बिना कानूनी दस्तावेज के देश में रह रहे 20 लाख अफगानी प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना की घोषणा की है। ईरान ने कहा कि निर्वासन प्रक्रिया कानून के तहत और मानवीय गरिमा के सम्मान के साथ की जाएगी। ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने कहा कि जिन अफगान नागरिकों के पास कानूनी दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए एक नया कार्यक्रम चल रहा है। 
loader
Trending Videos


मोमेनी ने कहा कि लगभग 20 लाख अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। पहले चरण में उन अफगानी प्रवासियों पर ध्यान दिया जाएगा जो बिना उचित कानूनी अनुमति के ईरान में प्रवेश कर गए हैं। इतने बड़े समुदाय के प्रबंधन के लिए सहयोग की आवश्यकता है। मौजूदा समय में 60 लाख से अधिक अफगानी ईरान में रहते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री ने कहा कि इस कदम को अप्रवासियों को निशाना बनाने के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए। यह पहल अप्रवासी-विरोधी नहीं है। हर देश के विदेशी नागरिकों से संबंधित अपने कानून और नियम होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रवासन संगठन इस प्रक्रिया की निगरानी करेगा। वह सुनिश्चित करेगा कि सभी वापसी कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से और मानवीय गरिमा के सम्मान के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकांश अफगान नागरिकों के खुरासान रज़ावी सीमा के रास्ते जाने की उम्मीद है, जो दोनों देशों के बीच एक लंबे समय से चली आ रही सीमा है।

पाकिस्तान ने किया अफगानियों का निर्वासन
इससे पहले पाकिस्तान ने अफगान प्रवासियों के लिए निर्वासन अभियान शुरू किया था। हाल ही में 11 अगस्त को लगभग 300 परिवारों और 350 कैदियों को एक ही दिन में तोरखम सीमा के रास्ते जबरन निर्वासित कर दिया गया। तोरखम में प्रवासी परिवहन प्रमुख बख्त जमाल गोहर ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने हमें 350 कैदी सौंपे हैं, जिनमें निर्वासितों के 20 परिवार शामिल हैं और जिनके पास कानूनी दस्तावेज भी हैं। इन प्रवासियों और निर्वासितों को परिवहन समिति द्वारा उनके संबंधित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed