Iran Unrest: ईरान में उग्र प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसेगी सरकार, अदालत में त्वरित सुनवाई और फांसी के संकेत
ईरान की न्यायपालिका ने देशभर में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तेज सुनवाई और फांसी के संकेत दिए हैं। ट्रंप की चेतावनी के बावजूद सख्त रुख जारी है, अब तक 2571 लोगों की मौत की रिपोर्ट है।
ईरान से जुड़ी ताजा खबरों के लिए पढ़ें:-
Iran Unrest LIVE: ईरान में इरफान सुल्तानी को आज फांसी; अब तक 2571 लोगों की मौत
विस्तार
ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच वहां की न्यायपालिका ने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तेज सुनवाई और फांसी के संकेत दिए हैं। यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है।
कार्रवाई तुरंत और तेजी से करें- मुख्य न्यायाधीश
ईरान के मुख्य न्यायाधीश घोलामहुसैन मोहसेनी-एजेई ने बुधवार को सरकारी टीवी पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि यदि कोई कार्रवाई करनी है तो उसे तुरंत और तेजी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अगर किसी काम को दो-तीन महीने बाद किया जाए, तो उसका असर नहीं रहता। अगर कुछ करना है, तो तुरंत करना होगा।
अब तक 2,571 लोगों की मौत
मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 2,571 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बीते कई दशकों में ईरान के किसी भी आंदोलन से कहीं अधिक है और 1979 की इस्लामी क्रांति के समय की स्थिति की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें:- Hong Kong: अग्निकांड के बाद भवन रखरखाव-सुरक्षा कानूनों में बदलाव की पहल, उल्लंघन-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई करेगा- ट्रंप
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई कर सकता है। ट्रंप पहले भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर ईरान को चेतावनी दे चुके हैं। इस बीच, ईरान में इंटरनेट बंदी के बीच प्रदर्शनकारियों को राहत देते हुए स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के मुफ्त सेवा देने की खबर सामने आई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सेवा पूरी तरह काम कर रही है और इंटरनेट ब्लैकआउट को पार करने में मदद कर रही है। हालांकि, ईरानी सुरक्षा एजेंसियां कथित तौर पर स्टारलिंक डिश की तलाश में छापेमारी भी कर रही हैं। तेहरान के कई इलाकों में अपार्टमेंट्स की जांच की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.