सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel Hamas War Hezbollah Indian Embassy Advisory to citizen Safety Protocols Travelling caution news and upd

Israel: इस्राइल में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की एडवायजरी, गैरजरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरुशलम Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 02 Aug 2024 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार

दूतावास की तरफ से नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में दूतावास की 24*7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।

Israel Hamas War Hezbollah Indian Embassy Advisory to citizen Safety Protocols Travelling caution news and upd
भारत और इस्राइल। - फोटो : X/@IsraelinIndia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल के गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिज्बुल्ला से जारी संघर्ष के बीच भारत ने क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इस्राइल में रह रहे नागरिकों को गैरजरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षित ठिकानों के पास रहने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय दूतावास पूरी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और इस्राइली अफसरों के साथ अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है। 
loader
Trending Videos


दूतावास की तरफ से नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में दूतावास की 24*7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। दूतावास ने दूरसंचार के साथ ईमेल भी जारी किया है। साथ ही जिन भारतीयों ने दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें तुरंत एक लिंक से रजिस्टर करने के लिए भी कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूतावास के सभी सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करके अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में जारी किये गए परामर्श में ईमेल पते के साथ टेलीफोन नंबर +972-547520711 और +972-543278392 जैसे संपर्क जैसे ब्योरे भी दिए गए हैं।


ईरान में हानिया की मौत के बाद संवेदनशील हुए हालात
हाल ही में हमास के नेता इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या हो गई। इसके अलावा बीते महीने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देइफ को गाजा में मारा गिराया गया। दूसरी तरफ लेबनान में सक्रिय हिजबुल्ला का कमांडर फौद शुकूर बेरूत पर किए गए हवाई हमले में मारा गया।

इन घटनाक्रमों के सामने आने के बाद इस्राइल को कई देशों और समूहों की तरफ से गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है हानिया की मौत के बाद से पूरे पश्चिमी एशिया में तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान सेवाएं रद्द की हैं। इसके अलावा लगभग 10 अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed