Israel: इस्राइल में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की एडवायजरी, गैरजरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह
दूतावास की तरफ से नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में दूतावास की 24*7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।

विस्तार

दूतावास की तरफ से नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में दूतावास की 24*7 हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। दूतावास ने दूरसंचार के साथ ईमेल भी जारी किया है। साथ ही जिन भारतीयों ने दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें तुरंत एक लिंक से रजिस्टर करने के लिए भी कहा है।

दूतावास के सभी सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करके अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में जारी किये गए परामर्श में ईमेल पते के साथ टेलीफोन नंबर +972-547520711 और +972-543278392 जैसे संपर्क जैसे ब्योरे भी दिए गए हैं।
ईरान में हानिया की मौत के बाद संवेदनशील हुए हालात
हाल ही में हमास के नेता इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या हो गई। इसके अलावा बीते महीने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देइफ को गाजा में मारा गिराया गया। दूसरी तरफ लेबनान में सक्रिय हिजबुल्ला का कमांडर फौद शुकूर बेरूत पर किए गए हवाई हमले में मारा गया।
इन घटनाक्रमों के सामने आने के बाद इस्राइल को कई देशों और समूहों की तरफ से गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है हानिया की मौत के बाद से पूरे पश्चिमी एशिया में तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान सेवाएं रद्द की हैं। इसके अलावा लगभग 10 अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।