सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel says it is cutting off its electricity supply to Gaza

Gaza Crisis: इस्राइल ने की गाजा को बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा, पीने के पानी का भी खड़ा हो सकता है संकट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 09 Mar 2025 09:21 PM IST
सार

Gaza Crisis: इस्राइल ने गाजा को अपनी बिजली की आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है, जिससे पीने का पानी बनाने वाले संयंत्रों पर असर पड़ सकता है।

विज्ञापन
Israel says it is cutting off its electricity supply to Gaza
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल ने रविवार को घोषणा की कि वह गाजा को अपनी बिजली की आपूर्ति बंद कर देगा। यह घोषणा कबसे प्रभावी होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस फैसले से गाजा में पीने के पानी बनाने वाले संयंत्रों पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इन संयंत्रों को बिजली की आपूर्ति इस्राइल से ही होती है। 


 
यह घोषणा तब की गई है, जब इस्राइल ने एक हफ्ते पहले ही गाजा में करीब 20 लाख से अधिक लोगों के लिए सभी सामान की आपूर्ति रोक दी थी। इस्राइल का मकसद हमास पर दबाव बनाना है, ताकि वह संघर्षविराम के पहले चरण के विस्तार को स्वीकार करे, जो पिछले सप्ताहांत में समाप्त हो गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, हमास संघर्षविराम के दूसरे चरण की बातचीत शुरू करने का दबाव बना रहा है, जो ज्यादा जटिल है। इस्राइल के उर्जा मंत्री ने गाजा की बिजली आपूर्ति रोकने के लिए इस्राइल उर्जा निगम को नया पत्र भेजा है। गाजा को युद्ध ने बुरी तरह तबाह कर दिया है और अब बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

इस्राइल और हमास के बीच अब तक के सबसे विनाशकारी युद्ध संघर्षविराम के कारण रुका है। युद्ध सात अक्तूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमले शुरू किए थे। संघर्षविराम के पहले चरण के दौरान 25 जीवित और आठ मृतक बंधकों के अवशेषों की वापसी हुई, जबकि करीब दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था। 

इस्राइली सैनिक पहली बार बफर क्षेत्रों से वापस लौटे हैं। हजारों विस्थापित फलस्तीनियों ने युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार उत्तरी गाजा में वापसी की है। जब तक इस्राइल ने आपूर्ति नहीं रोकी थी, तब तक हर दिन सैकड़ों ट्रकों में मदद सामग्री गाजा में भेजी जा रही थी। इस्राइल-हमास के युद्ध में अब तक 1,200 से ज्यादा इस्राइली और 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। 

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed