सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Japan PM Shigeru Ishiba calls Trump new tariff decision truly regrettable

Japan: जापानी प्रधानमंत्री ने ट्रंप के नए टैरिफ को बताया निराशाजनक, बोले- राष्ट्रीय हित से पीछे नहीं हटेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 08 Jul 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की धीमी प्रगति की वजह बताते हुए जापानी पीएम ने कहा कि 'सरकार इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती ताकि हमे अपने हितों से समझौता न करना पड़े और जो जरूरी है, उसकी रक्षा की जा सके।'

Japan PM Shigeru Ishiba calls Trump new tariff decision truly regrettable
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जापान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला बेहद खेदजनक है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय वार्ता जारी रहेगी। जापानी पीएम ने टैरिफ टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


जापानी पीएम बोले- राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेंगे
इशिबा ने कहा कि 'हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगे ताकि एक ऐसा समझौता हो सके, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो। साथ ही हम अपने राष्ट्रीय हितों की भी अनदेखी नहीं करेंगे।' अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की धीमी प्रगति की वजह बताते हुए जापानी पीएम ने कहा कि 'सरकार इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती ताकि हमे अपने हितों से समझौता न करना पड़े और जो जरूरी है, उसकी रक्षा की जा सके।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों पर एक अगस्त 2025 से नई टैरिफ दरें लागू करने का एलान किया है। अमेरिका, जापान से कारें, कारों के कल-पुर्जे, फार्मास्यूटिकल्स और मशीन उपकरणों का आयात करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Trade Deal: अमेरिका से जल्द ही व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप दे सकता है भारत, GTRI का सुझाव- सावधानी से बढ़ें

इन 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा पत्र
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं। लाओस पर 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, थाईलैंड, कंबोडिया पर 36 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने ये भी चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो वे इन देशों से आने वाले समान पर आयात कर भी लागू कर देंगे। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed