सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   JD Vance says on India Pakistan tension America will stay away from war which not our business

Indo-Pakistan Tension: 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं', भारत-पाकिस्तान तनाव पर जेडी वेंस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 09 May 2025 04:28 AM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका युद्ध के बीच में नहीं पड़ेगा। वह भारत पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।    

JD Vance says on India Pakistan tension America will stay away from war which not our business
जेडी वेंस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। 

Trending Videos


अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को एक साक्षात्कार में इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वेंस से जब इस बारे में पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत ने किया नाकाम, सारे सैन्य स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित

भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें
उपराष्ट्रपति वेंस ने आगे कहा कि भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें हैं। पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका का युद्ध को नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है। 

भारत-पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता अमेरिका
वेंस ने आगे कहा कि अमेरिका भारतीयों और पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। हालांकि, वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय युद्ध कहीं परमाणु संघर्ष में न बदल जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से यह विनाशकारी होगा। हालांकि, वेंस ने यह भी उम्मीद जताई कि ऐसा नहीं होने वाला है। 

ये भी पढ़ें: Indo-Pak Conflict: मार्को रुबियो ने शरीफ को दी नसीहत; जयशंकर बोले- आतंकवाद के किसी भी प्रयास का देंगे जवाब

ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की पेशकश की
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान अब एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दें। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के सवाल पर ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उन्हें संघर्ष को हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने जैसे को जैसा जवाब दिया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed