{"_id":"66442124763ea46a0e0db6d5","slug":"kidnapping-case-a-man-missing-for-26-years-was-found-buried-in-a-pile-of-grass-kidnapped-by-the-neighbor-2024-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kidnapping Case: घास के ढेर में दबा मिला 26 साल से लापता शख्स, बताया- पड़ोसी ने ही घर में किया था कैद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Kidnapping Case: घास के ढेर में दबा मिला 26 साल से लापता शख्स, बताया- पड़ोसी ने ही घर में किया था कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा झा
Updated Wed, 15 May 2024 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार
अल्जीरिया में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पिछले 26 साल से लापता एक युवक, जिसे उसके परिवारजन मृत मान चुके थे। वह अपने ही एक पड़ोसी के घर में बंधक था। पूरे मामले की जांच चल रही है।

police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में एक 45 वर्षीय व्यक्ति एक घास के ढ़ेर के पास मिला, जो पिछले 26 सालों से लापता था। 26 सालों से लापता इस व्यक्ति को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कैद किया हुआ था। पूरा परिवार उसे मृत मान चुका था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल 1998 में हुए अल्जीरियाई गृहयुद्ध के दौरान एक 19 वर्षीय बालक उमर बी गायब हो गया था। परिवार का मानना था कि उसका अपहरण किया गया है। काफी समय तक उसको ढूंढ़ा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिवार ने उसे मृत मान लिया था।
अब हाल ही में वह जेल्फा शहर से लगभग 200 मीटर दूर एक घास के ढ़ेर के बीच मिला। 45 वर्षीय उमर तब मिला जब उसके भाई ने सोशल मीडिया पर शिकायत करनी शुरू की।
पुलिस जांच पड़ताल में उसने बताया कि वह तब पड़ोसी के घर में ही कैद था। लेकिन वह मदद के लिए किसी को बुला नहीं पा रहा था। उसने बताया कि पड़ोसी ने उस पर जादू किया हुआ था। वह चाहकर भी किसी से मदद नहीं मांग पा रहा था।
अल्जीरिया के न्याय मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अपराधी पास के शहर एल गुएडिड में नगर पालिका में द्वारपाल है। इस मामले की जांच के लिए जब उसके पास पहुंचे तो वह भागने लगा। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और पीड़ित को चिकित्सीय और मनोवैज्ञानिक मदद दी जा रही है।

Trending Videos
दरअसल 1998 में हुए अल्जीरियाई गृहयुद्ध के दौरान एक 19 वर्षीय बालक उमर बी गायब हो गया था। परिवार का मानना था कि उसका अपहरण किया गया है। काफी समय तक उसको ढूंढ़ा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिवार ने उसे मृत मान लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब हाल ही में वह जेल्फा शहर से लगभग 200 मीटर दूर एक घास के ढ़ेर के बीच मिला। 45 वर्षीय उमर तब मिला जब उसके भाई ने सोशल मीडिया पर शिकायत करनी शुरू की।
पुलिस जांच पड़ताल में उसने बताया कि वह तब पड़ोसी के घर में ही कैद था। लेकिन वह मदद के लिए किसी को बुला नहीं पा रहा था। उसने बताया कि पड़ोसी ने उस पर जादू किया हुआ था। वह चाहकर भी किसी से मदद नहीं मांग पा रहा था।
अल्जीरिया के न्याय मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अपराधी पास के शहर एल गुएडिड में नगर पालिका में द्वारपाल है। इस मामले की जांच के लिए जब उसके पास पहुंचे तो वह भागने लगा। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और पीड़ित को चिकित्सीय और मनोवैज्ञानिक मदद दी जा रही है।