सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   mexico mayoral candidate yesenia lara gutierrez three others shot dead during campaign

Mexico: मेयर पद की उम्मीदवार समेत चार की गोली मारकर हत्या, लाइव स्ट्रीमिंग में कैद हुई पूरी घटना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 May 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

मैक्सिको में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों पर हमले का पुराना इतिहास है। साल 2024 में मैक्सिको में रिकॉर्ड नंबर में राजनीतिक-आपराधिक हिंसा में लोगों की जान गई थी। इस दौरान 661 लोगों और प्रतिष्ठानों पर हमले हुए। जिन पर हमले हुए, वो या तो स्थानीय नगर निगम में अहम पदों पर थे या फिर चुनाव लड़ रहे थे।

mexico mayoral candidate yesenia lara gutierrez three others shot dead during campaign
मैक्सिको मेयर पद की उम्मीदवार, जिनकी हत्या हुई - फोटो : फेसबुक/येसेनिया गुटेरेज
loader

विस्तार
Follow Us

मैक्सिको की मेयर पद की उम्मीदवार समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेयर पद की उम्मीदवार येसेनिया लारा गुटेरेज को गोली उस वक्त मारी गई, जब वे मेयर चुनाव के लिए प्रचार कर रहीं थी। मेयर उम्मीदवार की हत्या की घटना फेसबुक पर पोस्ट लाइव स्ट्रीमिंग में दर्ज हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि येसेनिया लारा गुटेरेज प्रचार के दौरान लोगों से मिल रहीं थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें घेरा हुआ था। 
विज्ञापन
Trending Videos


लाइव स्ट्रीमिंग में कैद हुई हत्या की घटना
गुटेरेज जब लोगों से मिलते हुए सड़क से गुजर रहीं थी। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। इस दौरान कुल 20 राउंड फायरिंग हुईं, जिसमें मेयर पद की उम्मीदवार गुटेरेज समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। घटना मैक्सिको के वेराक्रूज की है। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। येसेनिया गुटेरेज, मैक्सिको की राष्ट्रपति की पार्टी मोरेना पार्टी की सदस्य थीं। गोलीबारी की घटना में कुल चार लोगों की मौत समेत तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मेयर पद के लिए मतदान एक जून को होना था। जांच एजेंसियां हत्या के मामले की जांच में जुट गई हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Australia: आम चुनाव में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैबिनेट का शपथ ग्रहण, पहले दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे एल्बानीज

मैक्सिको में राजनीतिक हिंसा का इतिहास
मैक्सिको में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों पर हमले का पुराना इतिहास है। साल 2024 में मैक्सिको में रिकॉर्ड नंबर में राजनीतिक-आपराधिक हिंसा में लोगों की जान गई थी। इस दौरान 661 लोगों और प्रतिष्ठानों पर हमले हुए। जिन पर हमले हुए, वो या तो स्थानीय नगर निगम में अहम पदों पर थे या फिर चुनाव लड़ रहे थे। बीते साल मई में भी मैक्सिको के गुएरो शहर में मेयर पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही कोटिजा शहर की मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अक्तूबर में चिलपैनकिंगो शहर के मेयर की भी हत्या कर दी गई थी। 

ये भी पढ़ें- US Road Accident: पेंसिल्वेनिया में सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत; भारतीय दूतावास ने जताया दुख



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed