सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nawaz Sharifs daughter says that Pakistan's military establishment brought her father back from UK

Pakistan: नवाज शरीफ की बेटी मरियम का बड़ा बयान, बोलीं- पाकिस्तान आर्मी ने अपदस्थ किया था, अब वही वापस लेकर आए

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, लाहौर Published by: आदर्श शर्मा Updated Thu, 25 Jan 2024 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ की बेटी ने कहा कि जिस पाकिस्तान आर्मी ने मेरे पिता को अपदस्थ किया था, अब वही वापस उन्हें लेकर आए हैं। गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पहले ही आरोप लगा चुकी है कि नवाज शरीफ और पाकिस्तान की सेना के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है। 

Nawaz Sharifs daughter says that Pakistan's military establishment brought her father back from UK
मरियम नवाज (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। जिसके लिए तमाम दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की मुख्य आयोजक और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्मी आखिरकार मेरे पिता को ब्रिटेन से वापस ले आई, जहां वह चार साल से थे। मरियम नवाज ने रैली में कहा कि जिन्होंने मेरे पिता को अपदस्थ किया था, वे उन्हें वापस ले आए हैं।
loader
Trending Videos


मरियम बोलीं- पाकिस्तान आर्मी वापस ले आई मेरे पिता को
मरियम ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ एकलौते पाकिस्तानी राजनेता हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार तख्तापलट वाले देश के प्रधानमंत्री बनें। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए थे। यही कारण हैं कि अगले महीने होने वाले चुनाव में जीत के लिए नवाज शरीफ को दमदार उम्मीदवार माना जा रहा है। गौरतलब है कि यह पहली बार है कि नवाज शरीफ के परिवार के किसी व्यक्ति ने इस बात को खुलकर बोला है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


देश लौटते ही नवाज शरीफ को मिलने लगी कोर्ट से राहत
बता दें नवाज शरीफ को 2018 में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। जमानत मिलते ही नवंबर 2019 को चिकित्सा उपचार के नाम पर वह ब्रिटेन चले गए थे। हालांकि देश वापस आने के बाद कई मामलों में अदालतों ने उन्हें राहत दी हैं। 

पीटीआई पहले ही लगा चुकी आरोप
पाकिस्तान में चल रही राजनीति बयानबाजी में जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने पहले ही नवाज शरीफ पर आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी ने पहले ही पाकिस्तान आर्मी के साथ हाथ मिला लिए हैं। जिसके तहत इमरान खान को जेल में डाल दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed