{"_id":"63f8fee997fe75b6340d1854","slug":"nepal-political-parties-endorse-congress-leader-ramchandra-poudyal-president-post-2023-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal : नेपाल के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं नेपाली कांग्रेस नेता पौड्याल, आठ राजनीतिक दलों ने किया समर्थन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal : नेपाल के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं नेपाली कांग्रेस नेता पौड्याल, आठ राजनीतिक दलों ने किया समर्थन
पीटीआई, काठमांडू।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 24 Feb 2023 11:54 PM IST
विज्ञापन
सार
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आठ राजनीतिक दलों- नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी ने एक संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया।

रामचंद्र पौदयाल।
- फोटो : Wikipedia
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौड्याल का समर्थन करने का फैसला किया। 78 वर्षीय पौड्याल के अगले राष्ट्रपति के रूप में बिद्या देवी भंडारी की जगह लेने की संभावना है। वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान नौ मार्च को होगा।

Trending Videos
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आठ राजनीतिक दलों - नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी ने एक संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि शनिवार को बुलाई गई नेपाली कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय बैठक में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला होगा। आठ दलों का समर्थन पाने वाला उम्मीदवार संसद में दलों की वर्तमान संख्या के अनुसार आसानी से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो जाएगा।
राष्ट्रपति पद के चुनाव से मौजूदा सत्ता समीकरण में बदलाव की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल "प्रचंड" ने इस पद के लिए यूएमएल के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। पौड्याल और कृष्णा सितौला ने सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पौड्याल के राष्ट्रपति पद के आधिकारिक उम्मीदवार बनने की संभावना अधिक है।