{"_id":"63415139dbcd690edb3b6104","slug":"pink-diamond-sold-for-rs-413-crore-during-auction-in-hong-kong","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hong Kong: दुनिया के बेशकीमती हीरे ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, 413 करोड़ में बिका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Hong Kong: दुनिया के बेशकीमती हीरे ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, 413 करोड़ में बिका
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sat, 08 Oct 2022 11:50 PM IST
विज्ञापन
सार
इस गुलाबी हीरे की भारीतय करेंसी में 413 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हांगकांग के सोदबी की और से हीरे को नीलाम किया गया है।

हांगकांग में बिका हुआ पिंक हीरा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हांगकांग में शुक्रवार को नीलामी के दौरान हीरे के लिए प्रति कैरेट उच्चतम मूल्य का एक विश्व रिकॉर्ड बना। सोदबी के द्वारा नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर (4.99 करोड़ डॉलर) में बिका। इसकी कीमत का अनुमान 2.1 करोड़ डॉलर लगाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौराणिक गुलाबी हीरों से विलियमसन पिंक स्टार का नाम लिया गया है। 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्धितीय की शादी में 23.60 कैरेट का हीरा तोहफे के रूप में दिया गया। वहीं, दूसरा 59.60 कैरेट का पिंक स्टार हीरा 2017 में नीलामी के दौरान रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था। गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और बहुत महंगे होते है।
भारतीय करेंसी में है इनती कीमत
यह गुलाबी हीरा रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और मूल्यवान है। भारीतय करेंसी में इसकी कीमत 413 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हांगकांग के सोदबी की और से इस हीरे को नीलाम किया गया।
सबसे बड़ा गुलाबी हीरा
अंगोला में कुछ माह पहले खुदाई के दौरान खननकर्मियों को एक गुलाबी हीरा मिला था। यह पिछले 300 साल के इतिहास में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा हो सकता है। इसे द लूलो रोज नाम दिया गया। दरअसल यह लूलो खदान से निकला था। जिसकी वजह से यह नाम दिया गया।
एक अरब 69 लाख रुपये में बिका सफेद हीरा
मई 2022 में सफेद हीरा एक अरब 69 लाख रुपये में बिका। हीरा 228.31 कैरेट का है। 2000 के दशक में खान से निकलने के बाद इसे एक ज्वेलर ने नेकलेस में लगा दिया था। आठ साल बाद इसकी दोबारा नीलामी की गई।

Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौराणिक गुलाबी हीरों से विलियमसन पिंक स्टार का नाम लिया गया है। 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्धितीय की शादी में 23.60 कैरेट का हीरा तोहफे के रूप में दिया गया। वहीं, दूसरा 59.60 कैरेट का पिंक स्टार हीरा 2017 में नीलामी के दौरान रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था। गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और बहुत महंगे होते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय करेंसी में है इनती कीमत
यह गुलाबी हीरा रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और मूल्यवान है। भारीतय करेंसी में इसकी कीमत 413 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हांगकांग के सोदबी की और से इस हीरे को नीलाम किया गया।
सबसे बड़ा गुलाबी हीरा
अंगोला में कुछ माह पहले खुदाई के दौरान खननकर्मियों को एक गुलाबी हीरा मिला था। यह पिछले 300 साल के इतिहास में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा हो सकता है। इसे द लूलो रोज नाम दिया गया। दरअसल यह लूलो खदान से निकला था। जिसकी वजह से यह नाम दिया गया।
एक अरब 69 लाख रुपये में बिका सफेद हीरा
मई 2022 में सफेद हीरा एक अरब 69 लाख रुपये में बिका। हीरा 228.31 कैरेट का है। 2000 के दशक में खान से निकलने के बाद इसे एक ज्वेलर ने नेकलेस में लगा दिया था। आठ साल बाद इसकी दोबारा नीलामी की गई।