{"_id":"657b0756dd08fe2d9f03a177","slug":"ppp-announces-bilawal-as-pm-candidate-zardari-as-presidential-nominee-2023-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: बिलावल पीएम और आसिफ जरदारी राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने किया एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: बिलावल पीएम और आसिफ जरदारी राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने किया एलान
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Thu, 14 Dec 2023 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आगामी आम चुनाव को देखते हुए अपने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि हम 2008 के इतिहास को दोहराना चाहते हैं।

आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो के साथ बख्तावर भुट्टो जरदारी (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत दर्ज करने के लिए जोर अजमाइश कर रहे हैं। सभी दल एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने गुरुवार को अपने आगामी आम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बिलावल प्रधानमंत्री, आसिफ जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
अगले वर्ष आठ फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की ही घोषणा कर डाली। पार्टी ने अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं उनके पिता आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के लिए खड़ा किया गया है। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई, जब पाकिस्तान मुस्लिम लीन-नवाज पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
पीपीपी का दावा, हम चुनाव में उतरने के लिए तैयार
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीपीपी के नेता फैसल करीम ने कहा कि बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और जरदारी राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। हमारी इच्छा है कि हम 2008 को फिर से दोहराएं। बता दें जरदारी, 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन थे। वहीं बिलावल ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया। पार्टी के प्रवक्ता कुंडी ने कहा कि चुनाव आठ फरवरी से आगे नहीं टलने चाहिए। वहीं पार्टी ने दावा किया कि वह चुनाव में उतरने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान में नौकरशाह नहीं बन पाएंगे रिटर्निंग ऑफिसर
वहीं गुरुवार को पाकिस्तान में अगले वर्ष आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नौकशाहों को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के रूप में नियुक्त करने के चुनाव आयोग के फैसले को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान यह फैसला लिया है। जिसके बाद से पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर तमाम प्रतिक्रियाएं दी हैं, साथ ही कुछ दलों ने इसे चुनाव स्थगित करने की साजिश करार देते हुए गलत कहा है।

Trending Videos
बिलावल प्रधानमंत्री, आसिफ जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
अगले वर्ष आठ फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की ही घोषणा कर डाली। पार्टी ने अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं उनके पिता आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के लिए खड़ा किया गया है। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई, जब पाकिस्तान मुस्लिम लीन-नवाज पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपीपी का दावा, हम चुनाव में उतरने के लिए तैयार
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीपीपी के नेता फैसल करीम ने कहा कि बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और जरदारी राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। हमारी इच्छा है कि हम 2008 को फिर से दोहराएं। बता दें जरदारी, 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन थे। वहीं बिलावल ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया। पार्टी के प्रवक्ता कुंडी ने कहा कि चुनाव आठ फरवरी से आगे नहीं टलने चाहिए। वहीं पार्टी ने दावा किया कि वह चुनाव में उतरने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान में नौकरशाह नहीं बन पाएंगे रिटर्निंग ऑफिसर
वहीं गुरुवार को पाकिस्तान में अगले वर्ष आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नौकशाहों को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के रूप में नियुक्त करने के चुनाव आयोग के फैसले को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान यह फैसला लिया है। जिसके बाद से पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर तमाम प्रतिक्रियाएं दी हैं, साथ ही कुछ दलों ने इसे चुनाव स्थगित करने की साजिश करार देते हुए गलत कहा है।