सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Queen Elizabeth Funeral security to cost Rs 59 crores in Indian rupees

Queen Elizabeth Death: महारानी के अंतिम संस्कार की सुरक्षा में खर्च होंगे 59 करोड़, जानें कहां-कहां होगा पहरा

एएनआई, लंदन Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 16 Sep 2022 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Queen Elizabeth Funeral: एक पूर्व रॉयल सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि लंदन को भारी सुरक्षा के साथ कवर किया जाएगा। छतों और खास बिंदुओं पर निशानेबाजों को बैठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खासा भीड़ को देखते हुए आतंकवाद के पर्याप्त खतरे की आशंका है। 

Queen Elizabeth Funeral security to cost Rs 59 crores in Indian rupees
Queen Elizabeth Funeral - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Queen Elizabeth Funeral: महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महारानी के अंतिम संस्कार की सुरक्षा में करीब 70 लाख अमेरिकी डॉलर यानि 59 करोड़ भारतीय रुपये खर्च होंगें। बताया जा रहा है ब्रिटेन के इतिहास में कई शाही आयोजन हुए हैं लेकिन महारानी के अंतिम संस्कार के दिन सुरक्षा पर सबसे ज्यादा खर्चा किया जा रहा है।

loader
Trending Videos


 दुनियाभर से इकठ्ठे होने वाले हैं नेता
महारानी (Queen Elizabeth II) के अंतिम दर्शन के लिए दुनियाभर से नेता इकठ्ठे होने वाले हैं साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी है। उनको सुरक्षित रखने के लिए ब्रिटिश की एमआई5 और एमआई6 खुफिया एजेंसियां, लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस और गुप्त सेवा एक साथ काम करेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह यूनाइटेड किंगडम की पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले भी की बात करें तो 2011 में प्रिंस और प्रिंस ऑफ वेल्स की शादी का बड़ा आयोजन हुआ था। अगर सुरक्षा पर किए खर्च की बात करें तो इसके सामने कुछ भी नहीं। विलियम और केट की 2011 की शादी में भारी पुलिस तैनाती थी। 

आतंकवादी हमले की आशंका
एक पूर्व रॉयल सुरक्षा अधिकारी साइमन मॉर्गन ने कहा कि लंदन को भारी सुरक्षा के साथ कवर किया जाएगा। छतों और खास बिंदुओं पर निशानेबाजों को बैठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खासा भीड़ को देखते हुए आतंकवाद के पर्याप्त खतरे की आशंका है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के कुछ हिस्सों को पहले ही बंद कर दिया गया है और संभावना है कि अंतिम संस्कार से पहले और सड़कें बंद हो जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महारानी के अंतिम संस्कार में 750,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शाही घराना छोड़ चुके प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल को भी शाही सुरक्षा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed