{"_id":"632b40b0eaf9d213c273fc2a","slug":"queen-elizabeth-ii-name-inscribed-on-chapel-stone-in-uk","type":"story","status":"publish","title_hn":"Queen Elizabeth: सेंट जॉर्ज चैपल में एलिजाबेथ का नाम प्रिंस फिलिप के साथ दर्ज, अगले हफ्ते से आम लोग जा सकेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Queen Elizabeth: सेंट जॉर्ज चैपल में एलिजाबेथ का नाम प्रिंस फिलिप के साथ दर्ज, अगले हफ्ते से आम लोग जा सकेंगे
पीटीआई, लंदन
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 21 Sep 2022 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
महारानी को किंग जॉर्ज मेमोरियल VI चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया। पत्थर पर लिखा है एलिजाबेथ II 1926-2022" और "फिलिप 1921-2021।

Queen Elizabeth II
- फोटो : Twitter/@RoyalFamily
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का नाम उनके पति प्रिंस फिलिप के साथ एक नए लेजर पत्थर पर अंकित किया गया है। अब अगले हफ्ते से आम लोगों के लिए वह खोल दिया जाएगा।

Trending Videos
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 8 सितंबर को स्कॉटलैंड में 96 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार सोमवार देर रात संपन्न हुआ। महारानी को किंग जॉर्ज मेमोरियल VI चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्थर पर लिखा है एलिजाबेथ II 1926-2022" और "फिलिप 1921-2021। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन पिछले साल हो गया था। किंग चार्ल्स III के कार्यालय के बयान के अनुसार जनता अगले हफ्ते से साइट का दौरा कर सकती है। विंडसर कैसल आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा।
विंडसर कैसल गुरुवार 29 सितंबर को आगंतुकों के लिए फिर से खुल जाएगा। विंडसर कैसल दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा अधिकृत किला है। यह साल भर आगंतुकों के लिए खुला रहता है। 11वीं शताब्दी में विलियम द कॉन्करर द्वारा स्थापित, यह तब से 40 सम्राटों को दफनाया जा चुका है।
बहुत भीड़ थी महारानी के अंतिम संस्कार में
लंदन मेयर के कार्यालय के मुताबिक 80,000 के करीब हाइड पार्क में 75000 हजार के करीब लोग वहां मौजूद थे जो स्थान औपचारिक रूप से अंतिम संस्कार देखने के लिए बनाए गए थे साथ ही 60,000 लोग साउथ कैरिज ड्राइव पर मौजूद थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर लोगों की संख्या बहुत अधिक थी क्योंकि विंडसर के पूरे मार्ग पर भीड़ जमा हो गई थी।
दुनियाभर से आए थे 500 नेता
सोमवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनियाभर के करीब 500 नेता और शाही परिवार के लोग थे।