{"_id":"643dc687172be359d10ea513","slug":"reports-says-us-secret-service-investigates-possible-shot-fired-near-vice-president-kamala-harris-residence-2023-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reports: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास गोली चलने की खबर, यूएस सीक्रेट सर्विस कर रही जांच","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Reports: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास गोली चलने की खबर, यूएस सीक्रेट सर्विस कर रही जांच
पीटीआई, वाशिंगटन।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 18 Apr 2023 04:04 AM IST
विज्ञापन
सार
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट पॉल मेहेयर ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और वर्तमान में इस बात का भी कोई संकेत नहीं है कि यह घटना किसी संरक्षित व्यक्ति या नेवल ऑब्जर्वेटरी को निशाना बनाकर किया गया था।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस।
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास एक गोली चलने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी के पास सोमवार सुबह एक गोली चलने की रिपोर्ट की जांच कर रही है। यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और उनके पति डॉग एमहॉफ ( Doug Emhoff) का घर है।

Trending Videos
'फॉक्स न्यूज' ने सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट पॉल मेहेयर (Lt. Paul Mayhair) के हवाले से एक बयान में कहा कि सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने 1:30 बजे (स्थानीय समय) 34वें और मैसाचुसेट्स एवेन्यू में एक गोली चलने की सूचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। मेहेयर ने कहा, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और वर्तमान में इस बात का भी कोई संकेत नहीं है कि यह घटना किसी संरक्षित व्यक्ति या नेवल ऑब्जर्वेटरी को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने बताया कि चौराहे के आसपास की सड़कें जांच के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह आवास के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने स्टॉपलाइट (चौराहे पर लगी लाइट) का निरीक्षण किया, जिसका ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था। इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल को साफ किया और आसपास की सड़कों को बाद में सुबह फिर से खोल दिया गया और टूटे हुए स्टॉपलाइट ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैरिस और उनके पति एमहॉफ उस समय आवास पर नहीं थे। हैरिस सोमवार को अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत लॉस एंजेलिस में हैं।
नेवल ऑब्जर्वेटरी, वाशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिमी चतुर्थांश में स्थित है और यह व्हाइट हाउस से लगभग दो मील उत्तर-पश्चिम में है। एनबीसी न्यूज ने बताया कि इस क्षेत्र में यूएस सीक्रेट सर्विस की कड़ी सुरक्षा निगरानी है।