सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rishi Sunak former British Prime Minister racial threats court pronounced sentence Young man found guilty

UK: पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को नस्लभरी धमकी देने वाला युवक दोषी करार, अदालत ने सुनाई ये सजा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 19 Aug 2025 06:20 PM IST
सार

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को नस्लभरे और जान से मारने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय युवक लियाम शॉ को अदालत ने दोषी करार दिया है। उसे 14 हफ्ते की कैद, पुनर्वास कार्यक्रम और दो साल के प्रतिबंध आदेश की सजा मिली। शॉ ने जून 2023 में धमकी भरे ईमेल भेजे थे। 

विज्ञापन
Rishi Sunak former British Prime Minister racial threats court pronounced sentence  Young man found guilty
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने दो सीटों से जीत हासिल की - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक को नस्लभरी और जान से मारने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय युवक को अदालत ने सजा सुनाई है। आरोपी लियाम शॉ को 14 हफ्ते की जेल और दो साल का प्रतिबंध आदेश दिया गया है। यह मामला जून 2023 का है, जब सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर थे। अदालत ने कहा कि इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।
Trending Videos


लियाम शॉ नाम का ये शख्स नॉर्थ-वेस्ट इंग्लैंड के मर्सीसाइड के बिरकनहेड का रहने वाला है. इसने ही ऋषि सुनक के संसदीय ईमेल पते पर दो नस्लभरे और जान से मारने की धमकी वाले मेल भेजे। इन मेल्स को सुनक के निजी सहायक ने देखा और तुरंत पुलिस को रिपोर्ट किया। ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने बताया कि शॉ ने यह मेल अपने फोन से भेजे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच में पाया कि ईमेल शॉ के ईमेल पते और उस हॉस्टल से भेजे गए थे जहां वह रह रहा था। उसे तीन सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद जब उससे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मुझे याद नहीं कि मैंने मेल भेजा, शायद नशे में था। लिवरपूल पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान उसने चुप्पी साधी रही। बाद में सीपीएस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक संचार नेटवर्क का दुरुपयोग कर आपत्तिजनक और धमकी भरे संदेश भेजने के दो मामले दर्ज किए।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में उठा खनन सुधार का मुद्दा, खनिज और खदान संशोधन विधेयक पर गरमाई बहस

अदालत का फैसला
पिछले महीने लिवरपूल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के दौरान शॉ ने दोनों आरोपों को स्वीकार कर लिया। अदालत ने उसे 14 हफ्ते की कैद की सजा सुनाई, लेकिन यह सजा 12 महीने के लिए निलंबित कर दी गई है। अदालत ने शॉ को 20 दिन का पुनर्वास कार्यक्रम पूरा करने और छह महीने के नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश दिया। इसके अलावा कोर्ट ने दो साल का प्रतिबंध आदेश जारी किया, जिसके तहत शॉ सुनक या उनके संसदीय कार्यालय से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं कर सकेगा।

ये भी पढ़ें- 'विदेशी ताकतों के कहने पर देश से किया विश्वासघात', अंतरिक्ष मिशन को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर हमला

लोकतंत्र पर हमला माना गया अपराध
अदालत के जज टिमोथी बॉसवेल ने सुनवाई के दौरान कहा कि अपने सांसद से सीधे संपर्क की सुविधा लोकतंत्र की आधारशिला है। लेकिन इसका दुरुपयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए हानिकारक है। सीपीएस के वरिष्ठ अभियोजक मैथ्यू डिक्सन ने कहा कि नस्लभरी धमकियों की आज की दुनिया में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको है, लेकिन इस मामले में आरोपी की हरकत समाज और कानून की सीमाओं को पार कर चुकी थी। इस फैसले के साथ अदालत ने साफ कर दिया कि सार्वजनिक जीवन से जुड़े नेताओं को सुरक्षित माहौल देना लोकतंत्र की जिम्मेदारी है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed