सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia Confirms Use of New Oreshnik Ballistic Missile in Latest Strike on Ukraine

रूस का यूक्रेन पर घातक हमला: चार की मौत, दूसरी बार ओरेशनिक मिसाइल का भी इस्तेमाल; कैसे बढ़ी दुनिया की चिंता?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को / कीव Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 09 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

चार साल से जारी रूस यूक्रेन संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक रूप लेता नजर आ रहा है। शांति स्थापना की कोशिशों के बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर घातक हमला किया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि रूस ने दूसरी बार इस संघर्ष में ओरेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है।

Russia Confirms Use of New Oreshnik Ballistic Missile in Latest Strike on Ukraine
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी संघर्ष दिन-प्रतिदिन और भयावह रूप लेता नजर आ रहा है। अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों की तरफ से शांति स्थापना के प्रयास के बाद भी दोनों देशों के बीच संघर्ष सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ताजा अपडेट की बात करें तो रूस ने शुक्रवार देर रात रूस पर फिर से घातक हमले किए। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, रूस ने सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें दागीं, जिससे हालात और भयावह हो गए।  

Trending Videos

ऐसे में एक बात है जो कि खूब सुर्खियों में है। रूसी अधिकारियों ने दावा किया इस हमले में ओरेशनिक’ बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है। यह दूसरी बार है जब इस प्रकार के घातक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है। मिसाइल इतनी खतरनाक है कि इस हमले के बाद से वैश्विक राजनीति में चर्चा खूब तेज हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभी तक अमेरिका का प्रयास भी असफल
बता दें कि रूस का यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति समझौता करने के लिए कई प्रयास किए। हालांकि अभी तक अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति प्रयास अब तक संघर्ष रोकने में सफल नहीं हुए हैं। मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने संभावित शांति समझौते की शर्तों पर अमेरिका के साथ प्रगति की है, लेकिन रूस ने अपनी मांगों से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया।

प्राकृतिक गैस भंडारण पर निशाना
अभी तक रूस ने यह नहीं बताया कि ओरेशनिक मिसाइल ने कहां निशाना साधा, लेकिन रूस के मीडिया के अनुसार, यह यूक्रेन के पश्चिमी लविव क्षेत्र में एक विशाल भूमिगत प्राकृतिक गैस भंडारण पर निशाना बना। रूस की रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला यूक्रेनी ड्रोन द्वारा राष्ट्रपति पुतिन के निवास पर पिछले महीने कथित हमले का जवाब था। हालांकि, यूक्रेन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे खारिज किया है। लविव के मेयर एंड्री सादोवी ने कहा कि रूस ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, लेकिन उन्होंने विस्तार में जानकारी नहीं दी। मिसाइल की गति लगभग 13,000 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

पहली बार यूक्रेनी फैक्टरी पर हुआ था इस्तेमाल
गौरतलब है कि ओरेशनिक मिसाइल को पहली बार नवंबर 2024 में यूक्रेनी फैक्टरी पर टेस्ट किया गया था। पुतिन का दावा है कि ओरेशनिक की मल्टीपल वारहेड्स की गति Mach 10 तक होती है और इसे इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता। यह नाभिकीय हथियार भी ले जा सकता है।

कीव के कई जिलों में पानी और बिजली बाधित
इस हमले के बाद कीव में जिन लोगों की मौत हुई उनमें एक आपातकालीन मेडिकल कार्यकर्ता शामिल है। पांच बचावकर्मी घायल हुए, जो हमले की जगह पर बचाव कार्य कर रहे थे। हमले के कारण कीव के कई जिलों में पानी और बिजली बाधित हो गई। डेसन्यांस्की जिले में एक ड्रोन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग की छत पर गिरा। डनिप्रो जिले में भी ड्रोन से आग लग गई और बिल्डिंग को नुकसान हुआ। हमले के कुछ घंटे पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश को रूस के बड़े हमले की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि रूस राजधानी में सर्द मौसम का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed