सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russian aerial attack hits Ukrainian hospital, days before Zelenskyy meets Trump

Ukraine War: यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर पर रूस का ग्लाइड बम और ड्रोन से हमला, अस्पताल बना निशाना; सात घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 14 Oct 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Ukraine War: रूस ने खारकीव पर ग्लाइड बम और ड्रोन से हमला किया, जिसमें सात लोग घायल हुए। 50 मरीजों को तुरंत अस्पताल से बाहर निकाला गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले का मुख्य लक्ष्य ऊर्जा से जुड़ी सुविधाएं थीं।

Russian aerial attack hits Ukrainian hospital, days before Zelenskyy meets Trump
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार रात शक्तिशाली ग्लाइड बम और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में एक अस्पताल को निशाना बनाया गया। इसमें सात लोग घायल हो गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वॉशिंगटन रवाना होने वाले हैं। जेलेंस्की अमेरिका से और अधिक सैन्य मदद मांग सकते हैं। 

 
शहर के मुख्य अस्पताल को बनाया निशाना
खारकीव में शहर के मुख्य अस्पताल को निशाना बनाया गया। क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि इस हमले के बाद 50 मरीजों को तुरंत अस्पताल से बाहर निकाला गया। जेलेंस्की ने कहा कि हमले का मुख्य लक्ष्य ऊर्जा से जुड़ी सुविधाएं थीं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वास्तव में कौन-कौन से ठिकाने निशाना बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: ट्रंप ने क्लिंटन से मिली सराहना का किया स्वागत, अमेरिकी राष्ट्रपति को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान
 
उर्जा संयंत्रों को निशाना बना रहा रूस
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, 'रूस हर दिन, हर रात हमारे उर्जा संयंत्रों, बिजली की लाइनों और प्राकृतिक गैस संसाधनों पर हमला कर रहा है। रूस की यह लंबी दूरी की हमले की रणनीति फरवरी 2022 से चली आ रही है, जब उसने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था। इसका मकसद यूक्रेन की बिजली आपूर्ति को ठप करना है, ताकि सर्दियों में आम नागरिकों को गर्मी और पीने के पानी से वंचित किया जा सके। 

जेलेंस्की ने दुनिया के देशों से की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दुनिया के देशों से अपील की कि वे यूक्रेन को और अधिक वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) उपलब्ध कराएं, ताकि वह रूस के इन हमलों को रोक सके। उन्होंने कहा कि यूक्रेन लगभग टेक्सस (अमेरिका का दक्षिणी राज्य) जितना बड़ा देश है और उसे पूरी तरह से हवाई हमलों से बचाना आसान नहीं है। जेलेंस्की ने कहा, 'हम अमेरिका, यूरोप, जी7 और उन सभी देशों की ओर देख रहे हैं, जिनके पास ये प्रणालियां हैं और वे इन्हें देकर हमारे नागरिकों की रक्षा कर सकते हैं। दुनिया को मॉस्को को वास्तव में बातचीत की मेज पर लाने के लिए मजबूर करना होगा। 

ये भी पढ़ें: 'आप बहुत खूबसूरत हैं': ट्रंप ने की तारीफ, तुर्किये के राष्ट्रपति की अपील; फिर सुर्खियों में मेलोनी का ये अंदाज

वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे जेलेंस्की-ट्रंप
यूक्रेनी राष्ट्रपति शुक्रवार को वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत का मुख्य विषय अमेरिका की ओर से यूक्रेन को नई और उन्नत लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति हो सकता है, ताकि यूक्रेन रूस पर जवाबी हमला कर सके। ट्रंप पहले ही रूस को चेतावनी दे चुके हैं कि वह यूक्रेन को टोमहॉक क्रूज मिसाइलें दे सकते हैं। अमेरिका पहले इस कदम से बचता रहा है, क्योंकि इससे युद्ध और भड़क सकता है। लेकिन अब इस विकल्प पर विचार हो रहा है, जो अमेरिका और रूस के बीच तनाव और बढ़ा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed