सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russian President Vladimir Putin meets North Korea's Kim in Beijing, News in Hindi

Russia-North Korea Relations: बीजिंग में मिले पुतिन और किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध व द्विपक्षीय मुद्दों पर मंथन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 03 Sep 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बीजिंग में मुलाकात की है। बता दें कि दोनों नेता एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे थे, जिसके बाद आज वे विक्ट्री डे परेड में शामिल हुए। अपनी बैठक में दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है।

Russian President Vladimir Putin meets North Korea's Kim in Beijing, News in Hindi
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में एक अहम द्विपक्षीय बैठक की। यह मुलाकात बीजिंग के दियाओयुताई स्टेट गेस्ट हाउस में हुई। इससे पहले दोनों नेता चीन की सड़कों पर आयोजित द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर हुए भव्य सैन्य परेड में शामिल हुए।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ाए, 500+ड्रोन लॉन्च-मिसाइलें भी दागीं; जेलेंस्की ने मांगी मदद
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Russian President Vladimir Putin meets North Korea's Kim in Beijing, News in Hindi
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन - फोटो : PTI
प्रतिनिधिमंडल के बाद पुतिन-किम जोंग उन की अलग बैठक
रूस और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडलों के बीच औपचारिक बैठक के बाद पुतिन और किम ने वन-ऑन-वन बैठक भी की। क्रेमलिन के मुताबिक, परेड के बाद दोनों नेता एक ही कार से वार्ता स्थल तक पहुंचे। पुतिन ने इस मुलाकात के दौरान किम को रूस के फिर से दौरे के लिए आमंत्रित किया। किम जोंग उन की पिछली रूस यात्रा 2023 में हुई थी।

Russian President Vladimir Putin meets North Korea's Kim in Beijing, News in Hindi
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात - फोटो : PTI
पुतिन ने की उत्तर कोरियाई सैनिकों की सराहना
पुतिन ने पत्रकारों के सामने बातचीत की शुरुआत करते हुए रूस के कुर्स्क बॉर्डर क्षेत्र में यूक्रेनी हमले को रोकने में शामिल उत्तर कोरियाई सैनिकों की बहादुरी और वीरता की प्रशंसा की। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पिछले साल से अब तक करीब 15,000 सैनिक रूस भेजे हैं। इसके अलावा उसने बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण, जैसे बैलिस्टिक मिसाइलें और तोपखाना, भी रूस को भेजे हैं। यह सब पुतिन के तीन साल लंबे यूक्रेन युद्ध को मजबूती देने के लिए किया गया है।

किम का रूस को सहयोग का वादा
किम जोंग उन ने अपने शुरुआती बयान में कहा कि जून 2024 में प्योंगयांग शिखर सम्मेलन के दौरान रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी समझौते के बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर यूक्रेन युद्ध का जिक्र नहीं किया, लेकिन रूस के प्रति खुला समर्थन जताते हुए कहा, 'अगर रूस और उसके लोगों के लिए मुझे कुछ भी करना पड़े, तो मैं इसे एक भाईचारे का कर्तव्य और जिम्मेदारी मानूंगा और मदद के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।'

यह भी पढ़ें - Thailand Politics: थाईलैंड में और गहराया सियासी संकट, सत्ताधारी पार्टी ने नए चुनाव की मांग की; जानें सब कुछ
 

Russian President Vladimir Putin meets North Korea's Kim in Beijing, News in Hindi
व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग उन - फोटो : PTI
ऐतिहासिक क्षण: तीन नेताओं का एक साथ आना
बीजिंग में आयोजित यह समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। यह पहली बार है कि किम जोंग उन ने किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा, एक ही स्थान पर किम जोंग उन, व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक साथ मौजूद होना भी एक ऐतिहासिक घटना है।

ट्रंप का तंज और रूस की प्रतिक्रिया
वहीं इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तीखा तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'मेरे गर्मजोशी भरे शुभकामनाएं पुतिन और किम जोंग उन तक पहुंचाएं, जब आप सब अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहे हों।' इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, 'ट्रंप की बातों में व्यंग्य था। लेकिन सच यह है कि कोई भी साजिश नहीं रची जा रही, न ही किसी ने इसके बारे में सोचा तक है।'



पुतिन-किम जोंग उन की मुलाकात का वैश्विक असर
इस मुलाकात को लेकर दुनिया भर में चर्चा तेज है। रूस और उत्तर कोरिया के बढ़ते सैन्य सहयोग से पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह साझेदारी और मजबूत होती है, तो यूक्रेन युद्ध और लंबा खिंच सकता है और एशिया में शक्ति संतुलन भी बदल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed