सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Saudi crown prince welcomes president donald Trump to kingdom as US leader begins four-day Middle East tour

Donald Trump: चार दिवसीय मध्य पूर्व दौरे पर रियाद पहुंचे ट्रंप, युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने किया स्वागत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 May 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार

सऊदी अरब द्वारा अमेरिका में भारी निवेश का वादा किया गया है। यही वजह है कि ट्रंप अपने मध्य पूर्व दौरे पर सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे हैं। ट्रंप सऊदी अरब के अलावा कतर और संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे।

Saudi crown prince welcomes president donald Trump to kingdom as US leader begins four-day Middle East tour
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : PTI
loader

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चार दिवसीय मध्य पूर्व के दौरे पर पहले पड़ाव पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राष्ट्रपति ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सऊदी अरब दौरे में राष्ट्रपति ट्रंप, सऊदी युवराज के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम, गाजा युद्ध को समाप्त कराने और तेल की कीमतों समेत कई अन्य मुद्दों पर बात कर सकते हैं। 
विज्ञापन
Trending Videos


ट्रंप के सम्मान में मोहम्मद बिन सलमान देंगे रात्रिभोज
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है। ट्रंप, यूएस-सऊदी निवेश सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। बुधवार को ट्रंप खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस परिषद में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सदस्य देश हैं। डोनाल्ड ट्रंप ऊर्जा कीमतों को कम रखना चाहते हैं ताकि अमेरिकी लोगों के लिए महंगाई को नियंत्रित रखा जा सके। ट्रंप की मदद के लिए तेल उत्पादक देशों ने पहले ही अपना तेल उत्पादन बढ़ा दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम हुई हैं। हालांकि सऊदी अरब समेत कई ओपेक देशों की अर्थव्यवस्था तेल पर ही निर्भर करती है। ऐसे में तेल की कीमतें कम होने से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 64.77 डॉलर प्रति बैरल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US-China Ties: 'चीन के साथ संबंध अब बहुत अच्छे', जेनेवा में टैरिफ पर सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

तीन अरब देशों का दौरा करेंगे ट्रंप
सऊदी अरब द्वारा अमेरिका में भारी निवेश का वादा किया गया है। यही वजह है कि ट्रंप अपने मध्य पूर्व दौरे पर सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे हैं। ट्रंप सऊदी अरब के अलावा कतर और संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे। गौरतलब है कि इन तीनों ही देशों में ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बना रही है। जिनमें सऊदी अरब के जेद्दा में रिहायशी इमारते, यूएई में लग्जरी होटल और कतर में गोल्फ कोर्स और विला का निर्माण किया जा रहा है। मध्य पूर्व दौरे पर ट्रंप, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा सहयोग को लेकर अहम समझौते कर सकते हैं। सऊदी अरब को हथियार बेचने के समझौते पर भी सहमति बन सकती है। इससे पहले ही ट्रंप प्रशासन ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री समझौते को मंजूरी दी थी। 

ये भी पढ़ें- Iran-US Tension: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लगाए नए प्रतिबंध; जारी परमाणु वार्ता के बीच उठाया ये कदम


संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed