{"_id":"60219f0d8ebc3e4c805db368","slug":"south-africa-bans-use-of-oxford-astrazeneca-vaccine","type":"story","status":"publish","title_hn":"दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर लगाई रोक ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर लगाई रोक
न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, जोहानसिबर्ग
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 09 Feb 2021 01:59 AM IST
विज्ञापन

oxford vaccine
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विश्व में जहां संक्रमितों की संख्या 10.67 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतक संख्या भी 23.28 लाख से अधिक हो चुकी है। इस बीच, कोरोना वायरस के सबसे घातक रूप से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर फिलहाल रोक लगा दी है। वहीं इससे पहले ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि उनका टीका दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है।

Trending Videos
दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों का कहना है कि अध्ययन में जो नतीजे आए हैं वो हैरान करने वाले हैं। शोध में पता चला है कि टीका लगने के बाद भी वायरस के नए रूप से हल्के और सामान्य लक्षण वाली तकलीफों से बचाव संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस के पुराने रूप से भी संक्रमितों में ऐसी ही तकलीफ देखने को मिली थी। यही नहीं संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों में बनी प्राकृतिक इम्युनिटी भी बी.1.351 स्ट्रेन से बचाने में कारगर नहीं है। ऐसे में धीरे-धीरे फैल रहे इस घातक स्ट्रेन को लेकर गंभीर रहना होगा।
32 देशों में फैल चुका है स्ट्रेन
कोरोना का दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन दुनिया के 32 देशों में मिल चुका है। एस्ट्राजेनेका के टीके के प्रभाव पर सवाल अब उठा है। इससे पहले फाइजर और मॉडर्ना ने भी कह दिया था कि उनका टीका दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के खिलाफ कम असरदार हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ विटवाटरसैंड के वायरोलॉजिस्ट डॉ. शबीर माधी का कहना है कि दो हजार लोगों पर हुए परीक्षण के नतीजे चौंकाने वाले हैं। दुनिया के सभी देशों को आगे की तैयारी रखनी होगी।