सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Statement by Indian High Commissioner to Canada Dinesh K. Patnaik on terrorism in Canada

Canada: भारत की कनाडा को दो टूक, कहा- 40 साल से आतंकवाद पर विफल; निज्जर की हत्या के पुराने आरोप किए खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो Published by: लव गौर Updated Wed, 14 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने आतंकवाद पर कनाडा को आईना दिखाया है। इसी के साथ कनाडा में भारतीय राजदूत ने निज्जर की हत्या मामले में भारत सरकार के शामिल होने के पुराने आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह मामला चार लोगों के खिलाफ है न कि भारत सरकार के खिलाफ।
 

Statement by Indian High Commissioner to Canada Dinesh K. Patnaik on terrorism in Canada
कनाडा में भारतीय हाई कमिश्नर दिनेश पटनायक - फोटो : एक्स@DineshKPatnaik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने कनाडा पर अपनी सरजमीं पर सक्रिय आतंकवादी तत्वों पर कार्रवाई करने में 40 वर्षों से विफल रहने का आरोप लगाया। कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त दिनेश के. पटनायक ने सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में नई दिल्ली के शामिल होने के कनाडा के पुराने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला चार लोगों के खिलाफ है न कि भारत सरकार के खिलाफ।
Trending Videos


कनाडा के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में पटनायक ने 1985 के एअर इंडिया बम विस्फोट के अनसुलझे मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि हम पिछले 40 वर्षों से कनाडा में आतंकवाद के बारे में बात कर रहे हैं। किसी ने इसके बारे में क्या किया है? एक भी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया गया है। एअर इंडिया बम विस्फोट की जांच से अभी तक कुछ नहीं निकला है। उन्होंने कनाडा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब भारत कनाडा में सक्रिय संदिग्ध आतंकवादियों की जानकारी देता है तो कनाडा सबूत मांगता है लेकिन बदले में उम्मीद करता है कि अपनी सरकार के खिलाफ लगे अप्रमाणित आरोपों का जवाब दे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि जब मैं आप पर आरोप लगाता हूं और आप मुझसे कहते हैं कि सबूत पर्याप्त नहीं हैं, तो मैं इससे सहमत होता हूं लेकिन जब आप मुझ पर आरोप लगाते हैं और मैं आपसे कहता हूं कि सबूत पर्याप्त नहीं हैं, तब भी तो आपको इसे उसी तत्परता से स्वीकार करना चाहिए।

दोनों देशों के रिश्तों में आई थी खटास
सितंबर 2025 में पदभार संभालने वाले पटनायक ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं जब नई दिल्ली और ओटावा के बीच बेहतर हो रहे संबंधों के बीच ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबे एक ट्रेड मिशन पर भारत आए हुए थे। सितंबर 2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूडो के इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे कि उस साल 18 जून को सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का संभावित हाथ था।

ये भी पढ़ें: China: कनाडा के पीएम का चीन दौरा बेहद खास, क्या अमेरिका के सहयोगियों को तोड़ने की कोशिश कर रहा बीजिंग?

आरोप लगाना हमेशा आसान होता है: पटनायक
पटनायक ने सीबीसी एंकर के बार-बार इस दावे का जोरदार विरोध किया कि कनाडाई खुफिया और पुलिस के पास भारतीय एजेंटों को निज्जर की हत्या से जोड़ने वाली विश्वसनीय जानकारी थी। उन्होंने पूछा कि सबूत कहां है? ये ऐसे आरोप हैं जिनको साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं। आरोप लगाना हमेशा आसान होता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ऐसी हरकतें नहीं करती, कभी नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर सबूतों के आधार पर कभी भी किसी व्यक्तिगत अधिकारी की संलिप्तता सामने आई तो हम स्वयं कार्रवाई करेंगे। हमें इस पर कार्रवाई करने के लिए आपकी जरूरत नहीं है।

अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed