सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Thailand suffers another construction accident just a day after rail tragedy that killed many

Thailand: थाईलैंड में फिर हुआ क्रेन हादसा, एक दिन पहले ही रेल दुर्घटना में 32 लोगों की गई थी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैंकॉक Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 15 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

थाईलैंड में एक दिन पहले ही बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक क्रेन रेल पर गिर गई थी, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे के एक दिन बाद ही फिर से थाईलैंड में क्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। 

Thailand suffers another construction accident just a day after rail tragedy that killed many
Accident Demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाईलैंड में एक दिन पहले ही एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी। अब राजधानी बैंकॉक में भी एक क्रेन हादसा हुआ है। हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है। थाईलैंड के स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इससे पहले बीते दिन हुए हादसे में एक निर्माणाधीन स्थल पर क्रेन चलती हुई ट्रेन पर गिर गई थी, जिसके बाद रेल पटरी से उतर गई थी। उस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी।
Trending Videos


पुल निर्माण के दौरान हुआ क्रेन हादसा
गुरुवार को हुए हादसा बैंकॉक के बाहरी इलाके में हुआ, जहां एक निर्माणाधीन सड़क पर क्रेन गिर गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। अग्निशमन और राहत विभाग के सोशल मीडिया पेज पर साझा पोस्ट में बताया गया है कि हादसे में फिलहाल कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो लोग मारे गए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है। क्रेन की चपेट में आकर दो वाहन भी तबाह हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है थाईलैंड हादसे के अपडेट्स
  • जिस सड़क पर हादसा हुआ, वह रामा-2 हाइवे का विस्तार है। इस सड़क के निर्माण में कई हादसे हो चुके हैं। 
  •  बुधवार को नाखोन रतचासिमा प्रांत में हुए रेल हादसे में राहत कार्य समाप्त हो गया है। राज्य के गवर्नर ने बताया कि तीन यात्री अभी भी लापता हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि या तो वे हादसे से पहले ही ट्रेन से उतर गए थे। हालांकि अभी भी जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में 171 यात्री सवार थे। 
  • दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि रेल हादसे में मरने वाले लोगों में एक दक्षिण कोरिया का नागरिक था। 
  • जिस रेल प्रोजेक्ट पर क्रेन हादसा हुआ, वह थाईलैंड सरकार का अरबों डॉलर का प्रोजेक्ट है और चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव योजना का हिस्सा है। यही महत्वकांक्षी योजना दक्षिण पूर्व एशिया को चीन से जोड़ेगी। 
  • इससे पहले अगस्त 2024 में भी इस रूट पर रेलवे टनल के निर्माण के दौरान हादसा हो गया था, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। 
ये भी पढ़ें-Thailand Crane Collapse: थाईलैंड में क्रेन गिरने के कारण पटरी से उतरी ट्रेन, 29 लोगों की मौत; 30 घायल


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed