सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news 15th january updates hindi trump america iran protest bangladesh russia gaza

World: ब्राजील के राष्ट्रपति ने वेनेजुएला मुद्दे पर पुतिन से की बात; बुल्गारिया में निष्पक्ष चुनाव की मांग तेज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 15 Jan 2026 03:22 AM IST
विज्ञापन
world news 15th january updates hindi trump america iran protest bangladesh russia gaza
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने वेनेजुएला की स्थिति और लैटिन अमेरिका में बढ़ते तनाव पर चर्चा की। क्रेमलिन के अनुसार, दोनों देशों ने वेनेजुएला की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों के समर्थन पर सहमति जताई। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे मंचों पर मिलकर तनाव कम करने के प्रयास जारी रखने का फैसला किया गया।

Trending Videos


बुल्गारिया में निष्पक्ष चुनाव की मांग, ठंड में उतरे हजारों लोग सड़कों पर
बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग सड़कों पर उतरे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश लगातार राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है और पांच साल में आठवीं बार चुनाव की आशंका है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने चुनाव में गड़बड़ी, वोट खरीद और नतीजों में हेरफेर की कोशिशें कीं। मशीन वोटिंग लागू न करने के फैसले पर भी सवाल उठे। राष्ट्रपति रूमेन रादेव सरकार गठन में नाकाम रहने के बाद कार्यवाहक सरकार और नए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ईरान में तेज ट्रायल और फांसी के संकेत, अमेरिका-इस्राइल को सख्त जवाब की चेतावनी
ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच गिरफ्तार लोगों के खिलाफ तेज ट्रायल और फांसी दिए जाने के संकेत दिए हैं। न्यायपालिका प्रमुख ने कहा कि 18 हजार से अधिक हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द सजा दी जानी चाहिए। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका या इस्राइल ने दखल दिया तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सुरक्षा कार्रवाई में अब तक 2,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।

मादुरो शासन में बंद कैदियों की रिहाई जारी रहेगी
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के दौर में हिरासत में लिए गए कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने इसे देश में नए राजनीतिक दौर की शुरुआत बताया। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक अब तक कम से कम 68 कैदियों को रिहा किया जा चुका है। यह कदम अमेरिका की शर्तों को पूरा करने और अंतरराष्ट्रीय दबाव कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

देउबा युग का अंत, गगन थापा बने नेपाली कांग्रेस के नए अध्यक्ष
नेपाली कांग्रेस के दूसरे विशेष महाधिवेशन ने गगन थापा के नेतृत्व में नई केंद्रीय कार्यसमिति का सर्वसम्मति से चयन किया है। विशेष महाधिवेशन से गगन थापा पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह, विश्वप्रकाश शर्मा और पुष्पा भुसाल को उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं, महासचिव पद पर गुरु घिमिरे और प्रदीप पौडेल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कांग्रेस ने 13 पदाधिकारी और 1 सय 21 केन्द्रीय सदस्य निर्वाचित किया है। इसी के साथ शेर बहादुर देउबा युग का अंत हो गया है। देउबा नेपाली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ ही नेपाल के तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं। देउबा 1995 से 1997, 2001 से 2002 तक, और 2004 से 2005 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इससे पहले नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन समर्थक खेमा गगन थापा को ही पार्टी का नया अध्यक्ष मानकर चल रहा था। दरअसल अध्यक्ष पद के लिए केवल थापा का ही नामांकन होने के कारण इसकी संभावना प्रबल हो गई थी। नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन समर्थकों ने मंगलवार को ही निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर महाधिवेशन की जानकारी दी। वहीं, देउबा पक्ष विशेष महाधिवेशन को अवैध बता रहा था।

ग्रोक नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाता है मुझे इसकी जानकारी नहीं- मस्क
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने कहा कि एआई चैटबॉट ग्रोक नाबालिगों की आपत्तिजनक या नग्न तस्वीरें बनाता है इस तरक की किसी भी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। मस्क का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ग्रोक को लेकर दुनिया भर में जांच और आलोचना तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट पर दिए गए बयान में मस्क ने कहा कि ग्रोक को अवैध अनुरोधों को अस्वीकार करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। उसे हर देश या राज्य के कानूनों का पालन करना होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रोक अपने आप कोई तस्वीर नहीं बनाता, बल्कि केवल उपयोगकर्ता के अनुरोध पर ही ऐसा करता है। बता दें कि ग्रोक और एक्स को लेकर वैश्विक स्तर पर दबाव बढ़ रहा है।

वेनेजुएला में हिरासत में लिए कई अमेरिकियों को किया गया रिहा, ट्रंप प्रशासन ने सराहा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वेनेजुएला में हिरासत में लिए गए कई अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, हम वेनेजुएला में पकड़े गए अमेरिकियों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उसने कहा, यह अफसरों द्वारा सही दिशा में उठाया गया कदम है। अमेरिका ने इस माह अचानक कार्रवाई कर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। वेनेजुएलाई संसद के प्रमुख जॉर्ज रॉड्रिग्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि मादुरो को अपदस्थ करने वाले सैन्य अभियान के बाद शांति स्थापित करने के वास्ते, जेल में बंद देश के और विदेशी नागरिकों को रिहा किया जाएगा। वेनेजुएला के मानवाधिकार समूह (फोरो पीनल) ने पुष्टि की कि राजनीतिक कारणों से हिरासत में लिए गए 56 कैदियों को मंगलवार शाम तक रिहा कर दिया गया। कैदियों की रिहाई के लिए ट्रंप की तरफ से लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा था।

बांग्लादेश में आम चुनाव से पूर्व रोकी गई आगमन वीजा सेवा
बांग्लादेश ने 15 जनवरी से 15 फरवरी तक देश में आगमन वीजा जारी करने की सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। यह निर्णय देश में आगामी आम चुनाव और जनमत संग्रह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बांग्लादेश पड़ोसी देशों जैसे भूटान-नेपाल के लोगों को आमतौर पर आगमन वीजा की सुविधा देता रहा है, लेकिन अब इस सुविधा को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है और संबंधित देशों की सरकारों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ बांग्लादेशी अधिकारी ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के हवाले से बताया कि इस एक महीने की अवधि में सभी देशों के नागरिक, जिन्हें आमतौर पर आगमन पर वीजा मिलता था, उसे प्राप्त नहीं कर सकेंगे। हालांकि, इस फैसले का स्पष्ट कारण अभी तक अंतरिम सरकार ने नहीं बताया है, लेकिन इसे आगामी राष्ट्रीय संसदीय चुनाव और जनमत संग्रह से जोड़ा जा रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सुरक्षा उपायों को सख्त करने और चुनावी हिंसा को रोकने के उद्देश्य से आगमन वीजा स्थगित करने का कदम उठाया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed