{"_id":"6968afc8c18b9b6bdb062e79","slug":"israel-to-honour-charlie-kirk-with-award-for-fighting-antisemitism-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: चार्ली किर्क को सम्मानित करेगा इस्राइल, यहूदी विरोध के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया जाएगा अवार्ड","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: चार्ली किर्क को सम्मानित करेगा इस्राइल, यहूदी विरोध के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया जाएगा अवार्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका के दिवंगत रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क को इस्राइल की सरकार सम्मानित करेगी। इस्राइली पीएम के कार्यालय से बयान जारी बताया कि चार्ली किर्क को यहूदी विरोध के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
चार्ली किर्क
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के दिवंगत रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क को इस्राइल की सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। चार्ली किर्क को यहूदी विरोध के खिलाफ लड़ाई के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। चार्ली किर्क की करीब चार माह पहले एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार शाम को इसका एलान किया गया।
इस्राइली पीएम कार्यालय ने दी जानकारी
किर्क पर यहूदी विरोधी होने के भी आरोप लगे
टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क अमेरिका की ईसाई और रूढ़िवादी जनता से इस्राइल के समर्थन की अपील करते थे। हालांकि कई बार उन पर यहूदी विरोधी बयान देने के भी आरोप लगे। यहूदी परोपकार और हॉलीवुड के बारे में चार्ली किर्क की कुछ टिप्पणियों ने किर्क पर यहूदी विरोधी होने के आरोप भी लगे। पिछले साल मेगन केली के शो में भी किर्क ने कहा था कि इस्राइल के लिए समर्थन इतना मजबूत हो गया है कि अब इस्राइल की सरकार की हल्की-फुल्की आलोचना करना भी मुश्किल हो गया है।
Trending Videos
इस्राइली पीएम कार्यालय ने दी जानकारी
- इस्राइल पीएम कार्यालय ने बताया कि चार्ली किर्क को यरूशलम में आयोजित होने वाले 'इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कॉम्बैटिंग एंटी सेमीटिज्म' कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
- इस कार्यक्रम में दुनियाभर के इस्राइल समर्थक नेता शामिल हो सकते हैं। इनमें अल्बानिया के पीएम एडी रामा और पूर्व ऑस्ट्रियन चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज शामिल हैं।
- इस्राइल सरकार दूसरी बार इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है। चार्ली किर्क, इस्राइल के कट्टर समर्थक माने जाते थे। चार्ली किर्क की मौत के बाद नेतन्याहू ने उन्हें इस्राइल का शेरदिल दोस्त और साझा यहूदी-ईसाई सभ्यता का रक्षक बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किर्क पर यहूदी विरोधी होने के भी आरोप लगे
टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क अमेरिका की ईसाई और रूढ़िवादी जनता से इस्राइल के समर्थन की अपील करते थे। हालांकि कई बार उन पर यहूदी विरोधी बयान देने के भी आरोप लगे। यहूदी परोपकार और हॉलीवुड के बारे में चार्ली किर्क की कुछ टिप्पणियों ने किर्क पर यहूदी विरोधी होने के आरोप भी लगे। पिछले साल मेगन केली के शो में भी किर्क ने कहा था कि इस्राइल के लिए समर्थन इतना मजबूत हो गया है कि अब इस्राइल की सरकार की हल्की-फुल्की आलोचना करना भी मुश्किल हो गया है।