Bangladesh: पूर्व राष्ट्रपति हामिद विदेश रवाना, भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन; दो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवा
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को हत्या के एक मामले में आरोपी होने के बावजूद इलाज के लिए थाईलैंड जाने की अनुमति दे दी गई। इसके विरोध में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।


विस्तार
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को रातों-रात देश छोड़कर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। हामिद के देश छोड़ने को लेकर छात्र भड़क गए। उन्होंने बृहस्पतिवार को इसे लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे के भीतर उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को देश छोड़ने की अनुमति दी। पूर्व राष्ट्रपति हत्या के एक मामले में आरोपी हैं।
आवामी लीग सरकार गिरने के 9 महीने बाद छोड़ा देश
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने छात्र विद्रोह में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार गिराए जाने के नौ महीने बाद देश छोड़ दिया है। बृहस्पतिवार को एक स्थानीय समाचार पोर्टल ने बताया कि वह रात 3:05 बजे थाई एअरवेज की उड़ान से देश छोड़कर चले गए हैं।
शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अवामी लीग के कुछ वरिष्ठ नेता जेल में हैं, कुछ विदेश चले गए और बाकी फरार हैं। कई नेताओं पर हत्या सहित विभिन्न अपराधों के झूठे आरोप लगाए गए हैं। बांग्लादेश के दो बार राष्ट्रपति रहे अब्दुल हामिद पर भी हत्या का मामला चल रहा है। अवामी लीग के कई नेता विदेश भागने की कोशिश करते हुए हवाई अड्डों, लैंड पोर्ट या सीमावर्ती इलाकों से गिरफ्तार हुए। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार ने हामिद को विदेश यात्रा की मंजूरी दी है। वह पत्नी और उनके बहनोई भी उनके साथ देश छोड़कर चले गए हैं।
हामिद को रोकन का निर्देश नहीं
ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ‘ढाका पोस्ट’ ने हवाई अड्डे के एक अधिकारी के हवाले से बताया, संविधान के अनुच्छेद 34 और 102 के अनुसार, हमें अब्दुल हामिद की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
- किसी भी मामले में उन्हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से भी कोई अनुरोध या आवेदन नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें किसी भी यात्रा से रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा: चौधरी
गृह मामलों के सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि उन्हें हामिद के जाने के बारे में जानकारी नहीं थी। हालांकि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का वादा किया। चौधरी ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति को विदेश जाने की अनुमति देने वाले संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
ये भी पढ़ें: Bangladesh: पूजा करने पर कट्टरपंथियों ने 200 साल पुराना बरगद का पेड़ काटा, हिंदू आबादी मायूस
चौधरी के दिनाजपुर दौरे के दौरान अकाली दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जहांगीर आलम चौधरी ने उत्तर पश्चिम दिनाजपुर का दौरा किया। इस दौरान अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अकाली दल ने पिछले साल आवामी लीग शासन को हटाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया था। हामिद ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग शासन के दौरान लगातार दो कार्यकालों तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
इलाज के लिए बैंकॉक रवाना हुए पूर्व राष्ट्रपति
पूर्व राष्ट्रपति हामिद ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचएसआईए) से थाई एयरवेज की उड़ान में सवार होकर बैंकॉक में चिकित्सा उपचार के लिए रवाना हुए। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें हसीना का सहयोगी बताया। हालांकि, हामिद ने 5 अगस्त, 2024 को पिछली सरकार के सत्ता से बाहर होने से कुछ महीने पहले अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था।
अधिकारियों ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया
डेली स्टार अखबार ने एक अनाम स्रोत के हवाले से बताया कि पूर्व राष्ट्रपति हामिद इलाज के लिए थाईलैंड गए थे। हमने इसकी अनुमति दी, क्योंकि उनके खिलाफ कोई अदालती आदेश या किसी एजेंसी द्वारा प्रतिबंध नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति को विदेश जाने की अनुमति दिए जाने पर अधिकारियों ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, एक अन्य को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में हवाई अड्डे के आव्रजन में उनके पद से हटा दिया।
ये भी पढ़ें: Bangladesh: चिन्मय दास पर चार और मामलों में गिरफ्तारी के आदेश, पहले से जेल में बंद हैं इस्कॉन के पूर्व पुजारी
निलंबित अधिकारियों में एक जांच अधिकारी, दूसरा पुलिस जासूस
जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें से एक पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ उनके उत्तरी गृहनगर किशोरगंज में दर्ज मामलों का जांच अधिकारी है, और दूसरा पुलिस जासूस है। पुलिस मुख्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि उन्हें अब्दुल हामिद के प्रस्थान के संबंध में अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल पाया गया, जो किशोरगंज सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में आरोपी है।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.