सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Taiwan conducts first live firing test of america supplied HIMARS amid china threat

Taiwan: चीन की आक्रामकता के खिलाफ तैयारी कर रहा ताइवान, रॉकेट सिस्टम HIMARS का किया परीक्षण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ताइपे Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 May 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार

ताइवान ने अमेरिका से 29 HIMARS रॉकेट सिस्टम खरीदे थे, जिनमें से 11 साल 2024 में ताइवान को मिल चुके हैं और बाकी 18 के साल 2027 में डिलीवर होने की उम्मीद है। 
 

Taiwan conducts first live firing test of america supplied HIMARS amid china threat
ताइवान ने रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया - फोटो : एएनआई
loader

विस्तार
Follow Us

चीन द्वारा लगातार ताइवान के खिलाफ आक्रामकता का प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में भी चीन के 31 विमान ताइवान की सीमा के नजदीक उड़ान भरते देखे गए। चीन के आक्रामक रुख के जवाब में अब ताइवान ने भी अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी के तहत ताइवान की सेना ने सोमवार को अपना पहला लाइव फायरिंग टेस्ट किया। अमेरिका से सप्लाई किए गए हाई मोबिलिटी आर्टिलियरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का ताइवान ने सफल परीक्षण किया।
विज्ञापन
Trending Videos


रॉकेट सिस्टम बनाने वाली कंपनी के अधिकारी भी रहे मौजूद
ताइवानी सेना की 58वीं आर्टिलरी कमांड ने मनझोउ टाउनशिप के जिउपेंग बेस पर यह परीक्षण किया। एचआईएमएआरएस रॉकेट सिस्टम के एक पॉड में छह रॉकेट या एक आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम से लैस किए जा सकते हैं। इस आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम  की रेंज 300 किलोमीटर है। 11 लॉन्च व्हीकल से 33 रॉकेट फायर किए जा सकते हैं। हालांकि ताइवान की सेना ने ड्रिल को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Australia: आम चुनाव में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैबिनेट का शपथ ग्रहण, पहले दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे एल्बानीज

परीक्षण करने वाली कमांड के अधिकारी कर्नल हो ची चुंग ने बताया कि परीक्षण के दौरान रॉकेट सिस्टम बनाने वाली अमेरिकी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने ताइवानी सेना को तकनीकी मदद मुहैया कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान ने अमेरिका से 29 HIMARS रॉकेट सिस्टम खरीदे थे, जिनमें से 11 साल 2024 में ताइवान को मिल चुके हैं और बाकी 18 के साल 2027 में डिलीवर होने की उम्मीद है। 

चीन द्वारा ताइवान पर बढ़ाया जा रहा तनाव
गौरतलब है कि ताइवान ने रॉकेट सिस्टम का परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब चीन द्वारा ताइवान के खिलाफ लगातार आक्रामक व्यवहार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि रॉकेट सिस्टम के परीक्षण से ताइवान ने चीन को एक संदेश देने की कोशिश की है। इससे पहले अप्रैल में पैसिफिक फोरम की 50वीं वर्षगांठ पर यूएस इंडो पैसिफिक कमांड के पूर्व चीफ एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा था कि चीन, ताइवान पर दबाव बढ़ा रहा है और ऐसे वक्त में अमेरिका को खुलकर ताइवान का समर्थन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- एक और वार से नेस्तनाबूद हो जाता पाकिस्तान: ऑस्ट्रियाई रक्षा विशेषज्ञ ने भारत को करार दिया विजेता, बताईं वजहें


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed