{"_id":"66a10646dc27d431a40d80ad","slug":"three-members-of-same-family-killed-in-nepal-plane-crash-2024-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal Plane Crash: प्लेन की आग में जलकर खाक हो गईं परिवार की खुशियां, हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal Plane Crash: प्लेन की आग में जलकर खाक हो गईं परिवार की खुशियां, हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: बशु जैन
Updated Wed, 24 Jul 2024 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में एयरलाइन के एक टेक्नीशियन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा और उनके चार वर्षीय बेटे आदि राज शर्मा की मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर रह चुकी हैं।

काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान हादसा
- फोटो : एक्स/ वीडियो ग्रैब इमेज
विज्ञापन
विस्तार
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए प्लेन क्रैश हादसे में एक परिवार की खुशियां खाक हो गईं। हादसे में विमान में सवार एक दंपती और उनके चार साल के बेटे की मौत हो गई। तीनों खुशी-खुशी काठमांडू से पोखरा जा रहे थे।

Trending Videos
काठमांडू में बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत हो गई। विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एयरलाइन के एक टेक्नीशियन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा और उनके चार वर्षीय बेटे आदि राज शर्मा की मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर रह चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौर्य एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि प्रिजा और उनके बेटे की पहचान पहले कंपनी के कर्मचारियों के रूप में की गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वे यात्री थे। हादसे में 15 लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। दुर्घटना में एयरलाइन स्टाफ एक यमनी नागरिक की भी मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना में हुई दुखद मौतों से बहुत दुखी हैं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों से विमान दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कहा गया है। वह भी घटनास्थल पर हैं। उन्होंने सभी से दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया।
साल 2023 में भी हुआ था हादसा
बीते साल भी नेपाल ने एक विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2023 में यति एयरलाइंस का विमान नेपाल में हादसे का शिकार हो गया था। यति एयरलाइंस के हादसे में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल थे। जांच में पता चला था कि यति एयरलाइंस का हादसा पायलट की गलती से हुआ था, जब विमान के पायलट ने गलती से पावर कट कर दिया था, जिससे विमान हादसे का शिकार हो गया।