{"_id":"6887b570020e3617f50f75b6","slug":"trump-expressed-concern-over-starvation-in-gaza-said-netanyahu-should-provide-food-to-the-people-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump: गाजा में भुखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- नेतन्याहू मानवीय संकट के बीच लोगों को भोजन मुहैया कराएं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump: गाजा में भुखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- नेतन्याहू मानवीय संकट के बीच लोगों को भोजन मुहैया कराएं
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: बशु जैन
Updated Mon, 28 Jul 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजा में सहायता वितरण को इस्राइल ने रोक दिया था। इसके चलते गाजा में भुखमरी बढ़ने लगी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू लोगों को भोजन मुहैया कराएं।

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
गाजा में भुखमरी और बिगड़ती स्थिति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जाहिर की है। ट्रंप ने कहा कि गाजा में मानवीय संकट के बीच इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू लोगों को भोजन मुहैया कराएं। यह पहली बार है जब ट्रंप ने गाजा को लेकर अपना रुख बदला है। ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में गाजा से सामने आई भूख से पीड़ित बच्चों की तस्वीरों ने ट्रंप को चिंतित किया है।
स्कॉटलैंड में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और अन्य देश गाजा को धन और भोजन दे रहे हैं, लेकिन इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इसे चलाना है। वह सुनिश्चित करें कि लोगों को खाना मिले। नेतन्याहू के गाजा में कोई भुखमरी नहीं है वाले बयान पर ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता। मैंने टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों के आधार पर यह कहा है। क्योंकि वहां बच्चे बहुत भूखे दिखते हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा में खाद्य केंद्र स्थापित करेगा।
ट्रंप ने कहा कि हमास ने गाजा में लोगों तक पहुंचने के प्रयास में भोजन और सहायता चुरा ली है। जब ट्रंप से पूछा कि सहायता सीमित करने के लिए इस्राइल की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने कहा कि इस्राइल पर बहुत जिम्मेदारी है। इस्राइल की कार्रवाई में भी बाधा आ रही है, क्योंकि वह गाजा में शेष 20 बंधकों को जीवित रखना चाहता है।
ये भी पढ़ें: कैसे रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट पर हुआ साइबर हमला, जिससे रद्द करनी पड़ीं 100+ उड़ानें?
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि इस्राइल बहुत कुछ कर सकता है। लेकिन हमें कुछ भी करने से पहले मानवीय आधार पर मदद करनी होगी। हमें बच्चों को खाना खिलाना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ब्रिटेन में लोग अपनी स्क्रीन पर जो कुछ देख रहे हैं, उससे वे विद्रोह कर रहे हैं।
इस्राइली सेना ने शुरू किया सहायता पहुंचाना
बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलोचना के मद्देनजर इस्राइली सेना ने सप्ताहांत में हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाना शुरू कर दिया है। साथ ही गाजा के तीन प्रमुख इलाकों गाजा सिटी, दैर अल-बलाह और मुवासी में हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक 'युद्धविराम' लागू करने का एलान किया।
मिस्र ने ट्रंप से की सहायता पहुंचाने की अपील
जैसे ट्रंप ने नेतन्याहू से सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। ठीक उसी तरह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा कि ट्रंप ही वह व्यक्ति हैं जो युद्ध को रोकने, सहायता पहुंचाने और इस पीड़ा को समाप्त करने में सक्षम हैं। वे इस युद्ध को रोकने और सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है।
इस साल गाजा में कुपोषण से 74 लोगों की मौत हुई
गाजा में सहायता को इस्राइल ने ब्लॉक किया है, जिसके चलते गाजा में मानवीय मदद नहीं पहुंच पा रही है। इसके कारण गाजा में भुखमरी फैल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा में कुपोषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह भुखमरी पूरी तरह से रोकी जा सकती है और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। डब्लूएचओ ने बताया कि इस साल गाजा में 74 लोगों की मौत कुपोषण संबंधी कारणों से हुई है। इनमें से 63 लोगों की जान तो जुलाई में ही गई है। इनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं, जो पांच साल से कम उम्र के थे।
ये भी पढ़ें: पुतिन पर फिर भड़के ट्रंप, कहा- रूस को यूक्रेन से जल्द समझौता करना ही होगा; 50 दिनों की समयसीमा घटाई
डब्लूएचओ का कहना है कि गाजा में हर पांच बच्चों में से एक कुपोषण का शिकार है। जून के महीने से गाजा में कुपोषित बच्चों का आंकड़ा तीन गुना बढ़ चुका है। इस्राइल का आरोप है कि गाजा में पहुंचने वाली हर मानवीय मदद को हमास द्वारा जब्त कर लिया जाता है। मानवीय मदद पर इस्राइल की रोक को हमास पर बातचीत शुरू करने के लिए दबाव बनाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Trending Videos
स्कॉटलैंड में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और अन्य देश गाजा को धन और भोजन दे रहे हैं, लेकिन इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इसे चलाना है। वह सुनिश्चित करें कि लोगों को खाना मिले। नेतन्याहू के गाजा में कोई भुखमरी नहीं है वाले बयान पर ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता। मैंने टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों के आधार पर यह कहा है। क्योंकि वहां बच्चे बहुत भूखे दिखते हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा में खाद्य केंद्र स्थापित करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप ने कहा कि हमास ने गाजा में लोगों तक पहुंचने के प्रयास में भोजन और सहायता चुरा ली है। जब ट्रंप से पूछा कि सहायता सीमित करने के लिए इस्राइल की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने कहा कि इस्राइल पर बहुत जिम्मेदारी है। इस्राइल की कार्रवाई में भी बाधा आ रही है, क्योंकि वह गाजा में शेष 20 बंधकों को जीवित रखना चाहता है।
ये भी पढ़ें: कैसे रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट पर हुआ साइबर हमला, जिससे रद्द करनी पड़ीं 100+ उड़ानें?
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि इस्राइल बहुत कुछ कर सकता है। लेकिन हमें कुछ भी करने से पहले मानवीय आधार पर मदद करनी होगी। हमें बच्चों को खाना खिलाना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ब्रिटेन में लोग अपनी स्क्रीन पर जो कुछ देख रहे हैं, उससे वे विद्रोह कर रहे हैं।
इस्राइली सेना ने शुरू किया सहायता पहुंचाना
बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलोचना के मद्देनजर इस्राइली सेना ने सप्ताहांत में हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाना शुरू कर दिया है। साथ ही गाजा के तीन प्रमुख इलाकों गाजा सिटी, दैर अल-बलाह और मुवासी में हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक 'युद्धविराम' लागू करने का एलान किया।
मिस्र ने ट्रंप से की सहायता पहुंचाने की अपील
जैसे ट्रंप ने नेतन्याहू से सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। ठीक उसी तरह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा कि ट्रंप ही वह व्यक्ति हैं जो युद्ध को रोकने, सहायता पहुंचाने और इस पीड़ा को समाप्त करने में सक्षम हैं। वे इस युद्ध को रोकने और सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है।
इस साल गाजा में कुपोषण से 74 लोगों की मौत हुई
गाजा में सहायता को इस्राइल ने ब्लॉक किया है, जिसके चलते गाजा में मानवीय मदद नहीं पहुंच पा रही है। इसके कारण गाजा में भुखमरी फैल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा में कुपोषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह भुखमरी पूरी तरह से रोकी जा सकती है और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। डब्लूएचओ ने बताया कि इस साल गाजा में 74 लोगों की मौत कुपोषण संबंधी कारणों से हुई है। इनमें से 63 लोगों की जान तो जुलाई में ही गई है। इनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं, जो पांच साल से कम उम्र के थे।
ये भी पढ़ें: पुतिन पर फिर भड़के ट्रंप, कहा- रूस को यूक्रेन से जल्द समझौता करना ही होगा; 50 दिनों की समयसीमा घटाई
डब्लूएचओ का कहना है कि गाजा में हर पांच बच्चों में से एक कुपोषण का शिकार है। जून के महीने से गाजा में कुपोषित बच्चों का आंकड़ा तीन गुना बढ़ चुका है। इस्राइल का आरोप है कि गाजा में पहुंचने वाली हर मानवीय मदद को हमास द्वारा जब्त कर लिया जाता है। मानवीय मदद पर इस्राइल की रोक को हमास पर बातचीत शुरू करने के लिए दबाव बनाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।